साल 2020 में ये 8 टीवी एक्ट्रेस बनी दुल्हनें, देखिए किसने Wedding Day के लिए क्या चुना?
punjabkesari.in Monday, Dec 28, 2020 - 02:01 PM (IST)

साल 2020 तो कोरोना वायरस के नाम रहा। आम से लेकर सेलिब्रिटीज तक, हर किसी की लाइफ इससे इफेक्ट हुई लेकिन न्यू नॉर्मल मानते हुए लोग जिंदगी की रेल फिर पटरी पर लाए लेकिन इस साल को शहनाइयों का सीजन भी कहना गलत नहीं होगा। बहुत सारे टीवी कलाकार शादी के बंधन में बंध गए। गौहर से लेकर नेहा कक्कड़ तक बहुत ही दीवाज ने सात फेरे लिए। साल के अंत में चलिए आपको बताते हैं कौन सी एक्ट्रेस दुल्हन बनी और उनका वेडिंग लुक आपको दिखाते हैं।
गौहर खान
25 दिसंबर को गौहर शादी के बंधन में बंधी। गौहर ने जहां निकाह सेरेमनी में आइवरी गोल्डन कलर का शरारा सूट पहना था वहीं रिसेप्शन पार्टी मे वह मैरून गोल्डन हैवी इम्ब्रायडेड लहंगे में दिखीं जिसके साथ उन्होंने हैवी ज्यूलरी पहनी थी। माथा पट्टी, मांग टीका और पासा गौहर को रॉयुल लुक दे रहा था।
सना खान
टीवी की दुनिया को सना ने बॉय बॉय कह दिया लेकिन लोगों के पैरों तले जमीन तब खिसक गई जब उन्होंने मौलाना अनस से 21 नवंबर को निकाह कर लिया। सना ने शादी पर दो ड्रेसेज पहनी एक लाल रंग का हैवी वर्क लहंगा और एक व्हाइट कलर का हैवी गाऊन दोनों ही ड्रेसेज मे सना स्टनिंग दिखी।
नेहा कक्कड़
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ की शादी भी खूब लाइमलाइट में रही। 24 अक्तूबर को उन्होंने पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत से शादी की। नेहा ने भी दो रीति रिवाज में शादी की। आनंद कारज के समय नेहा पेस्टल फ्लोरल पिंक लंहगे में नजर आई जबकि हिंदू ट्रडीशनल वेडिंग में उन्होंने हॉट रैड कलर का लंहगा पहना और रिसेप्शन पर व्हाइट सिलवर लहंगा चूज किया।
नीति टेलर
टीवी सीरियल 'इशकबाज' फेम नीति टेलर ने भी लॉकडाउन में ही परीक्षित बावा से शादी कर ली। परीक्षित आर्मी में अफसर हैं। दोनों ने 13 अगस्त को शादी की। नीति ने स्किन और यैलो टॉन पेस्टल लंहगा वियर किया था।
संगीता चौहान
'एक श्रृंगार- स्वाभिमान' फेम एक्ट्रेस संगीता चौहान ने टीवी स्टार मनीष रायसिंघन से लॉकडाउन में शादी की। दोनों ने सिंपल सॉबर शादी की जिसमें संगीता मजेंटा पिंक कलर के सूट व मैचिंग मास्क में दिखीं थी।
काम्या पंजाबी
'शक्ति' और 'बिग बॉस' फेम काम्या पंजाबी ने लॉकडाउन लगने से पहले ही 10 फरवरी को दिल्ली के डॉक्टर शलभ डांग से शादी की। काम्या ने आरेंज कम रैड कलर का लहंगा पहना और उनकी माथा पट्टी बड़ी यूनिक थी जो लोगों को पसंद आई।
पूजा बनर्जी
महादेव फेम पूजा कुणाल वर्मा ने सगाई तो धूमधाम से करवाई लेकिन 15 अप्रैल को शादी सिंपल यानि कि कोर्ट मैरिज। कोरोना के चलते उन्होंने शादी का जश्न कैंसल कर दिया था और शादी के लिए जमा किए पैसे कोरोना महामारी के लिए दान कर दिए थे। हाल ही में वह पैरेंट्स बने हैं। पूजा और कुणाल वर्मा के इस फैसले की हम भी तारीफ करते हैं कि उन्होंने अपनी जमा पूंजी कोरोना महामारी में मदद के लिए लगाई।
नेहा पेंडसे
'मे आई कम इन मैडम' फेम नेहा पेंडसे ने साल 2020 की शुरुआत में ही बिजनसमैन शार्दुल ब्यास से शादी कर ली। 5 जनवरी को शादी के बंधन में बंधी नेहा मराठी ब्राइडल लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थी। पिंक कलर की साड़ी के साथ उन्होंने रॉयल ज्यूलरी कैरी की थी।
वैसे तो सब अपनीन वेडिंग लुक में एक से बढ़ कर एक लग रही थी लेकिन आप सबसे ज्यादा किसके ब्राइडल अवतार से इंप्रेस हुए हमें बताना ना भूलें।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Gorakhpur News: पति की हत्यारिन निकली पत्नी, प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट

Masik Durgashtami: मासिक दुर्गा अष्टमी पर महासिद्ध योग, मनचाहा फल पाने का जानें तरीका

घर में धन दौलत और सुख-समृद्धि चाहते हैं तो निर्जला एकादशी के दिन दान करें ये चीजें

Dhumavati Jayanti: धूमावती जयंती आज, महाविद्या की पूजा से दूर होते हैं रोग और दरिद्रता