स्कूल बना जंग का मैदान, प्रिंसिपल और टीचर के बीच जमकर चले थप्पड़ और लात-घूंसे
punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 10:05 AM (IST)

नारी डेस्क: इन दिनों दो महिला शिक्षकों का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपको हैरानी भी होगी और इस बात की चिंता भी सताएगी कि इस तरह की टीचर्स बच्चों को क्या ही शिक्षा देंगी। एक छोटी सी बात को लेकर प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन ने स्कूल को जंग का मैदान बना दिया, दोनों ने एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट की। यह नजारा जिसने देखा वह हैरान रह गया। हालांकि इस घटना के बाद दोनों को ही स्कलू से निकाल दिया गया है।
खरगोन के एकलव्य स्कूल में प्राचार्य और लाइब्रेरियन में हुई मारपीट, घटना के बाद दोनों को स्कूल से हटाया pic.twitter.com/PRtdYVdqR4
— Nitendra Sharma (@nitendrasharma2) May 3, 2025
खरगोन जिले के शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षिका के बीच स्कूल परिसर में कार्य विभाजन को लेकर हुए झगड़े के बाद उन्हें हटा दिया गया। खरगोन आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर कलेक्टर भव्या मित्तल ने प्राचार्य प्रवीण दहिया और शिक्षिका (पुस्तकालयाध्यक्ष) मधु रानी दोनों को स्कूल से हटा दिया है। साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गई है और उच्च अधिकारियों को प्रस्ताव भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि दोनों के बीच अहंकार का टकराव था, जिसके कारण वे कार्य विभाजन को लेकर झगड़ पड़े।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दहिया और रानी एक-दूसरे पर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराने शुक्रवार रात थाने आई थीं। बताया जा रहा है कि छात्रों की किताबें छीनने को लेकर प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन के बीच विवाद मारपीट में बदल गया। वायरल वीडियो में देखा गया कि प्रिंसिपल ने किसी बात को लेकर लाइब्रेरियन को थप्पड़ मारकर उसका मोबाइल छीन लिया। मोबाइल तोड़े जाने के बाद लाइब्रेरियन मुधरानी भी प्रिंसिपल से भिड़ गई और फिर दोनों ने एक दूसरे के बाल पकड़कर मारपीट की। इसके बाद प्रिंसिपल ने अपने बेटे को और लाइब्रेरियन ने दूसरे शिक्षक को घटना का वीडियो रिकॉर्ड करने का निर्देश दिया। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने हस्तक्षेप नहीं किया।