पति के अत्याचारों ने इस एक्ट्रेस को बना दिया था शराबी, Dettol की बोतल में पीती थी शराब

punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 05:03 PM (IST)

नारी डेस्क: अपने संजीदा अभिनय से दर्शकों के दिलों को छू लेने वाली महान अदाकारा मीना कुमारी रील लाइफ में ‘ट्रेजडी क्वीन' के नाम से मशहूर हुयी लेकिन रियल लाइफ में वह छह नामों से जानीं जाती थीं। मुंबई मे एक अगस्त 1932 को एक मध्यम वर्गीय मुस्लिम परिवार में मीना कुमारी का जब जन्म हुआ तो पिता अलीबख्श और मां इकबाल बानो ने उनका नाम रखा ‘माहजबीं'। बचपन के दिनो में मीना कुमारी की आंखे बहुत छोटी थी इसलिये परिवार वाले उन्हें चीनी कहकर पुकारा करते थे।

PunjabKesari
लगभग चार वर्ष की उम्र में ही मीना कुमारी ने फिल्मों में अभिनय करना शुरू कर दिया। प्रकाश पिक्चर के बैनर तले बनीं विजय भट्ट निर्देशित फिल्म लेदरफेस में उनका नाम रखा गया बेबी मीना। इसके बाद मीना ने बच्चों का खेल में बतौर अभिनेत्री काम किया। इस फिल्म में उन्हें मीना कुमारी का नाम दिया गया। मीना कुमारी को फिल्मों अभिनय करने के अलावा शेरो-शायरी का भी बेहद शौक था। इसके लिये वह नाज उपनाम का इस्तेमाल करती थी। वर्ष 1952 मे मीना कुमारी ने फिल्म निर्देशक कमाल अमरोही के साथ शादी कर ली।

PunjabKesari
हालांकि कमाल अमरोही ने उनके लिए कुछ शर्ते रखी थी जिसमें  दूसरे डायरेक्टर के साथ फिल्म साइन ना करना, रिवीलिंग कपड़े नहीं पहनना, शाम 6 बजे से पहले घर पहुंच जाना और मेकअप रूम में किसी मर्द के ना आने जैसी बातें शामिल थी। बताया जाता है कि करियर के चलते मीना कुमारी ने पति को  बिना बताए अबॉर्शन करवा लिया।कमाल को जब ये पता चली तो उन्होंने मीना को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. पति की मारपीट से सहमी मीना कुमारी एक बार जब 'साहिब, बीवी और गुलाम' के सेट पर लेट हुईं तो वह डर के मारे सेट पर ही रोने लगीं।

PunjabKesari

जब मीना कुमारी यह सब सह नहीं पाई तो वह 1964 में पति से अलग हो गई। पति से अलग होने के बावजूद मीना कुमारी ने उनकी फिल्म  पाकीजा शूटिंग जारी रखी क्योंकि उनका मानना था कि पाकीजा जैसी फिल्मों में काम करने का मौका बार बार नहीं मिल पाता है। इस फिल्म को बनाने में 14 साल लगे थे। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही मीना कुमारी की तबीयत खराब हो गई थी। जब एक बार कमाल उनके घर पहुंचे तो बाथरूम में देखा कि डिटॉल की बोतल में शराब भरी हुई है। 28 मार्च को मीना को अस्पताल में भर्ती कराया गया और 31 मार्च 1972 को उनकी मौत हो गई। अभिनेत्री के निधन के बाद उनकी फिल्म पाकीजा रिलीज हुई, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static