Thali Decoration: करवाचौथ की थाली को भी यूं बनाएं खूबसूरत

punjabkesari.in Thursday, Oct 17, 2019 - 11:30 AM (IST)

महिलाएं अपनी पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखती है।सिर्फ श्रृंगार ही नहीं बल्कि पूजा का भी उतना ही महत्व है, जिसमें पूजा की थाली यानि बाया सबसे खास होती है। करवा चौथ पूजा के दौरान महिलाएं थाली व छलनी बदलती हैं इसलिए इसका खास महत्व होता है। वैसे तो मार्कीट से भी सजी-सजाई थाली मिल जाती है लेकिन अपने हाथों से सजी थाली की बात ही कुछ और होती है।

PunjabKesari

करवा चौथ की पूजा थाली में जरूर हो ये सामग्री

पूजा की थाली डैकोरेट करने से पहले जान लें कि उसमें कौन-कौन सी चीजें शामिल होनी चाहिए. अपनी पूजा की थाली में छलनी, शहद, चंदन, अगरबती, फूल, दीया, कच्चा दूध, शक्कर, घी, दही, मिठाई, गंगाजल, कुमकुम,चावल, कपूर, चावल या गेहूं और हल्दी जरूर रखें। साथ ही थाली में जल का कलश, गोरी मां की मूर्ति बनाने के लिए पीली मिट्टी, लकड़ी का आसन, अठावरी (आठ पूरी और आठ पुए), दक्षिणा और दान के लिए वस्तु एं भी होनी चाहिए।

PunjabKesari

अब हम आपको बताते हैं करवा चौथ पूजा की थाली यानि बाया को सजाने के बेहतरीन आइडियाज

PunjabKesari

गोटा पट्टी, मिरर, वेलवेट, लेस आदि लेकर आप खुद भी थाली डेकोरेट कर सकती हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

आप थाली सजाने के लिए लाल की बजाए पिंक, ऑरेंज, पर्पल और यैलो जैसे कलर्स की गोटी पट्टी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

आप जयपुरी प्रिंट क्लॉथ और लटकन की मदद से भी अपनी थाली व छलनी को डिफरेंट दिखा सकती हैं।

PunjabKesari

स्टोन और पर्ल से के साथ सजी थाली और छलनी

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static