बच्चों के लिए घर पर बनाएं बेकरी जैसी टेस्टी Brownie, नोट करें मजेदार Recipe

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2024 - 12:53 PM (IST)

चॉकलेट तो हर किसी को पसंद होता है। बच्चे तो हर दिन चॉकलेट खाने की जिद करते हैं। बच्चों की विश को पूरा करने के लिए घर में फटाफट चॉकलेट ब्राउनी बना लें। चॉकलेट, मक्खन, आटा, दूध और चीनी से इसे आसनी से बनाया जा सकता है। ये माइक्रोवेव में बहुत ही आसानी से बन जाएगा। आइए आपको बताते हैं इसे बनाने की आसान रेसिपी...

PunjabKesari

मेल्टेड चॉकलेट
पिघला बटर-  2 स्पून 
स्वाद के हिसाब से पिसी चीनी
 मैदा- 1 कटोरी 
 दूध- 1 कप
 3-4 बारीक कटे अखरोट
 थोड़े चॉको चिप्स 


चॉकलेट ब्राउनी बनाने की रेसिपी

1. सबसे पहले एक बाउल में पिघली हुई चॉकलेट और चीनी, मैदा, दूध और बारीक कटे हुए अखरोट मिक्स कर लें।
2. आपको सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाना है जिससे इसमें किसी तरह के लंप्स न रहें।
3. एक बेकिंग ट्रे या कप लें और उसमें बटर पेपर बिछा दें। उसके ऊपर तैयार बैटर को डालें और ऊपर से थोड़े चॉको चिप्स डाल दें।
4. ब्राउनी को ओवन में 75 सेकंड के लिए रखें। तैयार है टेस्टी वॉलनट चॉकलेट ब्राउनी।
5. इसे प्लेट में निकाल लें और ऊपर से थोड़ी हॉट चॉकलेट डाल दें। 
6. आप चाहें तो इस ब्राउनी के ऊपर थोड़ी वनीला आइसक्रीम भी रख दें और ऊपर से चॉकलेट सिरप डाल दें।
7. एकदम सॉफ्ट और इंस्टेंट ब्राउनी बनकर तैयार है। इसे बच्चों को खूब खिलाएं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Charanjeet Kaur

Related News

static