रानी मुखर्जी से लें साड़ी ड्रेपिंग टिप्स , शॉर्ट हाइट वाली महिलाओं के लिए है परफेक्ट इंस्पिरेशन

punjabkesari.in Saturday, Mar 22, 2025 - 03:03 PM (IST)

नारी डेस्क: रानी मुखर्जी बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो अपनी शॉर्ट हाइट के बावजूद साड़ी में बेहद ग्रेसफुल और एलीगेंट नजर आती हैं। उनका साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल उन महिलाओं के लिए एक परफेक्ट इंस्पिरेशन है, जो छोटी हाइट में लंबी और आकर्षकदिखना चाहती हैं। रानी मुखर्जी की तरह ग्रेसफुल और एलिगेंट नजर आने के लिए यहां से लें टिप्स

PunjabKesari
 हाइट बढ़ाने वाला साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल

रानी मुखर्जी अक्सर सीधी प्लीट्स और नीट ड्रेपिंग स्टाइल अपनाती हैं, जिससे उनकी हाइट लंबी नजर आती है।  उन्होंने कई बार हाई-वेस्ट साड़ी ड्रेपिंग की है, जिससे उनका कद लंबा दिखता है।  इसमें पल्लू को चौड़ा रखने के बजाय पतला रखा जाता है, ताकि फिगर ज्यादा स्लिम और लंबा दिखे।  आप भी साड़ी का पल्लू लंबा और स्लीकरखें, चौड़ा पल्लू हाइट को छोटा दिखा सकता है।  

PunjabKesari
 साड़ी का फैब्रिक  हल्का और फ्लोई रखें

 रानी मुखर्जी अक्सर जॉर्जेट, शिफॉन और क्रेप जैसे हल्के फैब्रिक की साड़ियां पहनती हैं।   यह फैब्रिक बॉडी पर सही से सेट हो जाता है, जिससे फिगर लंबा और स्लिम नजर आता है।  भारी बनारसी या सिल्क साड़ी शॉर्ट हाइट को और छोटा दिखा सकती है।  

PunjabKesari
 पल्लू को स्लीक और लंबा रखें 

 रानी मुखर्जी का पल्लू स्टाइल हमेशा लॉन्ग और पतला होता है, जो हाइट को लंबा दिखाता है।  चौड़े पल्लू से बचें, क्योंकि यह हाइट को और छोटा दिखाता है।  सीधा पल्लू कंधे पर रखें या फ्रंट पल्लू स्टाइल अपनाएं।  भारी बॉर्डर वाले पल्लू की बजाय सिंपल और स्लिम बॉर्डर चुनें।  

PunjabKesari

 ब्लाउज डीप नेकलाइन और फिटिंग वाला चुनें
  
 रानी मुखर्जी हमेशा डीप नेकलाइन और बॉडी फिटिंग ब्लाउज पहनती हैं, जो हाइट को लंबा दिखाता है।  उन्होंने कई बारवी-नेक और डीप राउंड नेक ब्लाउज पहने हैं, जिससे उनकी हाइट ज्यादा नजर आती है।  ब्लाउज का रंग और डिजाइन साड़ी के साथ कंट्रास्ट में रखती हैं, जिससे लुक आकर्षक लगता है।  शॉर्ट हाइट वाली महिलाएं  वी-नेक, डीप राउंड नेक या हॉल्टर नेक ब्लाउज पहनें। फुल स्लीव या एलीगेंट स्लीव ब्लाउज भी हाइट को लंबा दिखाता है।   ब्लाउज फिटिंग पर ध्यान दें, ढीला ब्लाउज लुक को खराब कर सकता है।  

PunjabKesari
साड़ी में छोटे प्रिंट और सिंगल कलर चुनें

 रानी मुखर्जी अक्सरसिंगल टोन या मोनोक्रोमेटिक साड़ीपहनती हैं, जो उन्हें लंबा दिखाती हैं।  बड़े-बड़े प्रिंट्स या हैवी बॉर्डर शॉर्ट हाइट को और छोटा दिखा सकते हैं।  उन्होंने कई बार लाइट शेड्स या पेस्टल कलर की साड़ियों को कैरी किया है, जो लुक को सॉफिस्टिकेटेड और लंबा दिखाता है।  

PunjabKesari
हाई हील्स के साथ ड्रेपिंग करें

 रानी मुखर्जी हमेशा हाई हील्स या वेजेज पहनकर साड़ी कैरी करती हैं, जिससे उनकी हाइट लंबी दिखती है।  हील्स से प्लीट्स और पल्लू सही तरीके से सेट होते हैं, जिससे साड़ी का फॉल भी आकर्षक लगता है।   उन्होंने अक्सर न्यूड या गोल्डन हील्स पहनी हैं, जिससे लुक स्टाइलिश लगता है।  साड़ी के साथ पंप हील्स या वेजेज पहनें, जिससे हाइट लंबी दिखे।  

PunjabKesari
 हेयरस्टाइल स्लीक और हाई बन अपनाएं

 रानी मुखर्जी अक्सर स्लीक बन या हाई पोनीटेल में नजर आती हैं, जो उनके लुक को क्लासी और लंबा दिखाता है।   हाई बन या पोनीटेल से हाइट का इल्यूजन क्रिएट होता है।  वह मांग टीका या माथा पट्टी जैसी ज्वेलरी के साथ हेयरस्टाइल को कंप्लीट करती हैं।  साड़ी के साथ हाई बन या पोनीटेल बनाएं, जिससे हाइट लंबी दिखे।  साइड पार्टिंग या स्लीक हेयरस्टाइल चुनें।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static