घर में है छोटा बच्चा तो संभाल कर रखें ये चीजें

punjabkesari.in Monday, Jan 01, 2018 - 01:02 PM (IST)

छोटे-छोटे बच्चे घर की रौनक होते हैं। बच्चों से ही परिवार के हर सदस्य का मन लगा रहता है। इनकी शरारतें सबके चेहरे पर रौनक ला देती हैं लेकिन कई बार शरारतें भी मुसीबत का कारण बन जाती हैं। बच्चों के लिए हर चीज नई होती है। वह उसे उत्सुक्ता से देखते हैं औऱ पकड़ने की कोशिश करते हैं। यही चीजें बाद में नुकसान का कारण बनती हैं। छोटे बच्चों के साथ घर की हर चीज को सही तरीके से रखना जरूरी हो जाता हैं। आइए जानें किस तरह से करें छोटे बच्चों का इन चीजों से बचाव। 


1. सीढीयां करें कवर
बच्चे सीढीयों की तरफ बहुत भागते हैं। बार-बार बच्चे के पीछे भागना भी आसान नही है। ऐसे में सीढियों पर गेट जरूर लगवाएं। इससे वह सुरक्षित हो जाएगा। 
 

2. कार्पेट भी जरूरी
सर्दी के मौसम में बच्चे जमीन पर खेलते हैं तो उन्हें ठंड़ लगने का डर रहता है। ऐसे में जरूरी है कि जमीन पर कॉर्पेट बिछाएं। उससे बच्चे के फर्श से स्लीप होने का जर भी नही रहेगा। 
 

3. खिड़कियां रखें बंद
बच्चे सबसे ज्यादा शरारतें खिड़कियों पर करते हैं। इसकी चिटकनियों को बंद रखें और तभी खोलें जब बच्चा से रहा हो। 
 

4. प्लग को करें कवर
बिजली की सामान बच्चों के साथ-साथ बड़ों के लिए भी नुकसानदायक है। बिजली के प्लग अगर दीवार के नीचे की तरफ हैं तो उसे कवर कर दें। ताकि बच्चे इसमें अपनी उंगुली या फिर कोई नुकीली चीज न डाल सके। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static