चेहरे की जिद्दी झाइयों को इन असरदार घरेलू तरीकों से करें दूर

punjabkesari.in Friday, Dec 15, 2017 - 10:22 AM (IST)

झाई की दवा : बढ़ती उम्र के साथ-साथ महिलाओं में झाइयों (Jhaiya) की समस्या भी आम देखने को मिलती है। इससे गालों पर पड़ने वाले काले नीले निशान चेहरे की खूबसूरती खराब कर देते है। इनसे छुटकारा पाने के लिए महिलाएं कई तरह की ब्यूटी क्रीम का इस्तेमाल करती है लेकिन किसी से भी कोई फर्क नहीं पड़ता। इन मंहगी ब्यूटी क्रीम की बजाए आप कुछ घरेलू तरीकों से भी इन झाइयों की समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकती है। आज हम आपको कुछ ऐसे आसान और घरेलू उपाय बताएंगे जिससे झाइयों के साथ आपके चेहके के दाग (झाइयां) भी आसानी से साफ हो जाएंगे।

पुराने से पुराने झाइयां दूर करने के उपाय 


झाइयों की दवा जौ का आटा

झाइयों से छुटकारा पाने के लिए आप जौ के आटे में दही, लेमन जूस और मिंट जूस मिलाकर चेहरे पर 2-3 मिनट तक मलें। इसके 5 मिनट बाद चेहरे को धों ले। इससे आपकी झाइयों की समस्या दूर हो जाएगी।

PunjabKesari

झाइयों का इलाज सनस्क्रीन लोशन

घर से बाहर निकलते समय सनस्क्रीन लोशन जरूर लगाएं। इसके अलावा रात को सोने से पहले चेहरा जरूर धोएं। इससे चेहरे की गंदगी निकल जाएगी।

झाइयां हटाने के नुस्खे नींबू और हल्दी

नींबू, हल्दी और बेसन का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाने से आपको झाइयों के साथ-साथ दाग-धब्बों से भी छुटकारा मिल जाएगा।

PunjabKesari

चेहरे की झाइयों की दवा मलाई और बादाम

मलाई में बादाम को पीसकर मिला लें। रात को सोने से पहले इससे 5 मिनट मसाज करें और सुबह चेहरा को धो लें। इसके अलावा बादाम, नींबू और मलाई का पेस्ट भी झाइयों को दूर करने में मददगार है।

झाई का इलाज सेब और पपीते का पल्प

सेब या पपीते के पल्प को चेहरे पर 5 मिनट तक मलें। हफ्ते में 2-3 बार इसे मलने से झाइयों की समस्या दूर हो जाएगी।

PunjabKesari

झाइयां मिटाने के उपाय टमाटर का रस

झाइयों को दूर करने के लिए रोजाना टमाटर के ताजे रस से चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें। 

झाइयों के नुस्खे डाइट

स्वस्थ रहने और झाइयों को दूर करने के लिए डाइट का ठीक होना भी बहुत जरूरी है। इसलिए अपनी डाइट में गाजर का जूस, दूध, दही, हरी सब्जियां, सेब और सलाद को शामिल करें।

PunjabKesari

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static