रातोंरात होंठ हों बेबी पिंक, एलोवेरा जेल के साथ लगाएं किचन की ये 3 घरेलू नुस्खे

punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 04:22 PM (IST)

नारी डेस्क: सुंदर, गुलाबी और मुलायम होंठ हर किसी की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। लेकिन बदलते मौसम, गलत लाइफस्टाइल, हानिकारक कॉस्मेटिक्स, धूम्रपान, या शरीर में पानी की कमी के कारण होंठ अक्सर काले, फटे या रूखे हो जाते हैं। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं और चाहते हैं कि आपके होंठ नेचुरल तरीके से फिर से बेबी पिंक बन जाएं, तो इसका हल आपकी किचन में ही छिपा है।

एलोवेरा जेल एक नेचुरल हीलिंग एजेंट है, जो त्वचा को रिपेयर करता है और होंठों को पोषण देता है। अगर इसमें किचन में मौजूद कुछ खास चीजें मिला ली जाएं, तो यह एक बेहतरीन होममेड लिप ट्रीटमेंट बन जाता है। आइए जानते हैं, कैसे एलोवेरा जेल में मिलाकर 3 घरेलू चीजों से आप रातभर में अपने होंठों का कायाकल्प कर सकते हैं।

एलोवेरा जेल: होंठों का नैचुरल हीलर

एलोवेरा जेल में एंटीऑक्सिडेंट्स, विटामिन A, C और E भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो होंठों की कोशिकाओं को पुनर्जीवित करते हैं और उन्हें नरम, मुलायम और चमकदार बनाते हैं। यह जेल ड्रायनेस को दूर करता है और होंठों में प्राकृतिक नमी बनाए रखता है। रात को सोने से पहले अगर आप एलोवेरा जेल को सीधे होंठों पर लगाते हैं, तो यह डैमेज स्किन को रिपेयर करने में मदद करता है।

PunjabKesari

नींबू का रस: पिगमेंटेशन हटाए और रंगत निखारे

नींबू को प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट माना जाता है। इसमें मौजूद साइट्रिक एसिड होंठों की डेड स्किन और पिगमेंटेशन को धीरे-धीरे हटाता है। जब नींबू का रस एलोवेरा जेल में मिलाया जाता है, तो यह होंठों के डार्क पैचेस को लाइट करता है और उनकी प्राकृतिक गुलाबी रंगत वापस लाता है। 1 चम्मच एलोवेरा जेल में 4-5 बूंद नींबू का रस मिलाएं। अच्छे से मिक्स करके रात को सोने से पहले होंठों पर लगाएं और सुबह गुनगुने पानी से धो लें।

शहद: होंठों को गहराई से नमी दे और मुलायम बनाए

शहद को नेचुरल ह्यूमेक्टेंट कहा जाता है, यानी यह स्किन में नमी को बनाए रखने में मदद करता है। इसके एंटीबैक्टीरियल गुण होंठों को फंगल या बैक्टीरियल संक्रमण से बचाते हैं। शहद की मिठास और चिकनाहट होंठों को बेहद कोमल बनाती है। 1 चम्मच एलोवेरा जेल में ½ चम्मच शुद्ध शहद मिलाएं। मिक्सचर को होंठों पर लगाकर हल्के हाथों से 2 मिनट मसाज करें और फिर रातभर ऐसे ही छोड़ दें।

PunjabKesari

गुलाब जल गुलाबी रंगत के लिए गुलाब का जादू

गुलाब जल में ठंडक देने वाले गुण होते हैं जो होंठों की सूजन और जलन को शांत करते हैं। इसका इस्तेमाल होंठों को हाइड्रेटेड रखने और उनमें गुलाबी चमक लाने के लिए किया जाता है। एलोवेरा जेल में ½ चम्मच गुलाब जल मिलाकर दिन में 2 बार होंठों पर लगाएं। इसे रोजाना इस्तेमाल करने से होंठों का रंग कुछ ही दिनों में बेहतर दिखाई देगा।

बेसन और हल्दी: डेड स्किन हटाएं, होंठों को करें साफ

अगर होंठों पर डेड स्किन जम चुकी है, तो हल्दी और बेसन का मिश्रण एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर एक हल्का स्क्रब तैयार करें। यह स्क्रब होंठों की ऊपरी मृत परत को हटाने में मदद करता है और नीचे से नई, सॉफ्ट स्किन सामने आती है। एक चुटकी हल्दी और ½ चम्मच बेसन को 1 चम्मच एलोवेरा जेल में मिलाएं। इसे होंठों पर लगाकर हल्के हाथों से 1-2 मिनट स्क्रब करें और फिर पानी से धोदें। सप्ताह में 2 बार करें।

ये भी पढ़ें: दीपिका से श्रद्धा तक: जानिए स्किन सीक्रेट्स जो हर महिला को बना सकते हैं बेदाग और दमकता हुआ

 ग्लिसरीन और एलोवेरा: सर्दियों में होंठों का बेस्ट दोस्त

अगर सर्दियों में होंठ बार-बार फटते हैं, तो एलोवेरा और ग्लिसरीन का कॉम्बिनेशन होंठों के लिए रामबाण साबित होता है। ग्लिसरीन होंठों को गहराई से मॉइश्चराइज़ करता है और एलोवेरा उन्हें हील करता है। 1 चम्मच एलोवेरा जेल में ½ चम्मच ग्लिसरीन मिलाएं और रातभर के लिए लगाकर छोड़ दें। सुबह तक होंठ बेहद नरम और गुलाबी लगेंगे।

बादाम तेल: होंठों को दें विटामिन E की ताकत

बादाम तेल में विटामिन E भरपूर मात्रा में होता है जो होंठों को पोषण देता है और उम्र से पहले झुर्रियां आने से बचाता है। एलोवेरा के साथ बादाम तेल मिलाने से होंठों की रंगत भी निखरती है। 1 चम्मच एलोवेरा जेल में 3-4 बूंद बादाम तेल मिलाएं। इसे होंठों पर लगाकर हल्के से मालिश करें और रातभर के लिए छोड़ दें।

PunjabKesari

सावधानियां जो रखें ध्यान में

होंठों पर बार-बार जीभ न फेरें, इससे वे और ज्यादा सूखते हैं।

ज्यादा मात्रा में कॉफी या चाय का सेवन करने से भी होंठ काले हो सकते हैं।

केमिकल युक्त लिपस्टिक या लिप बाम से बचें।

धूम्रपान न करें, यह होंठों की प्राकृतिक रंगत छीन लेता है।

रोजाना भरपूर पानी पीएं, ताकि शरीर और होंठ दोनों हाइड्रेट रहें।

रातभर में होंठों को बेबी पिंक बनाना कोई जादू नहीं, बल्कि एक नेचुरल प्रक्रिया है जिसे थोड़ा धैर्य और सही सामग्री से हासिल किया जा सकता है। एलोवेरा जेल के साथ आपकी किचन में रखी नींबू, शहद, गुलाब जल जैसी चीजें मिलाकर आप अपने होंठों को नेचुरल, गुलाबी और मुलायम बना सकते हैं। इन उपायों को नियमित रूप से अपनाएं और कुछ ही दिनों में फर्क महसूस करें  बिना किसी महंगे प्रोडक्ट के।   

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static