कंगना के साथ कैटफाइट खत्म करना चाहती है तापसी पन्नू! ‘सस्ती कॉपी'' वाले कमेंट पर कही ये बात
punjabkesari.in Saturday, Mar 18, 2023 - 03:25 PM (IST)

सिनेमा जगत की दुनिया बेहद अजीब है, यहां कब कौन किसका दुश्मन बन जाए कोई नहीं जानता। कुछ लोगों की दुश्मनियां तो ऐसी हैं जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू और कंगना रनौत के साथ भी कुछ ऐसा ही है। सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद दोनों के बीच कैटफाइट देखने को मिली थी, जो एक बार फिर चर्चा में है।
अब सालों बाद तापसी पन्नू ने इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा- कंगना रनौत अच्छी अभिनेत्री हैं और उनसे उन्हें कोई प्रॉब्लम नहीं है। कंगना की बहन रंगोली के तापसी को कंगना की‘सस्ती कॉपी' कहे जाने के बाद दोनों के बीच झगड़ा काफी बढ़ गया था। तापसी ने एक बार फिर उस कमेंट के बारे में बात की।
एक्ट्रेस ने कहा- वह कंगना के कमेंट और इस बारे में बात करने के बाद शॉक्ड थी। उन्होंने कहा- ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैं नहीं जानती, लेकिन यदि कोई ऐसी सिचुएशन आती है जहां वह मेरे सामने होती हैं तो मैं जाकर हैलो कहूंगी। मुझे थोड़ी प्रॉब्लम है प्रॉब्लम उसे है तो उसकी मर्जी। मैं सच बताऊं तो अब मुझे इस बात का बुरा नहीं लगता। शुरुआती दौर में मुझे इस तरह के कमेंट से फकर् पड़ता था लेकिन अब ऐसी बातों से परेशान नहीं होती"।
तापसी ने कंगना की तारीफ करते हुए बताया कि वह बहुत अच्छी अभिनेत्री हैं। याद हो कि कंगना ने कुछ सालों पहले तापसी के करियर पर सवाल उठाते हुए कहा था- तापसी जैसे लोग कंगना जैसे महान औरत के स्ट्रगल को कम दिखाना चाहते हैं। उनकी कोशिशों को नाकाम करना चाहते हैं। साथ ही कंगना ने अपनी फिल्मों क्वीन, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स और मणिकर्णिका का हवाला देते हुए कहा था कि तापसी ऐसी सोलो हिट फिल्में देकर दिखाएं तो वे मानेंगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हंगरी, पुर्तगाल सहित पांच देशों के राजदूतों के परिचय पत्र स्वीकार किए

दक्षिण चीन सागर में पहुंचा अमेरिकी युद्धपोत, चीन ने दी ‘‘गंभीर परिणाम'''' की धमकी

भारत और इराक के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों ने रक्षा सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई

कुल्लू : अटल टनल सहित कुंजुम, शिंकुला व बारालाचा दर्रे में हिमपात जारी