सुशांत की बहन को थी एक्टर के डिप्रेशन की खबर! स्वरा बोलीं- क्या रिया को फंसाया जा रहा?

punjabkesari.in Monday, Aug 31, 2020 - 06:06 PM (IST)

सुशांत केस में रिया से सीबीआई पूछताछ कर रही है लेकिन इस बीच कई ऐसी बातें भी सामने आ रही है जो सुशांत के परिवार पर सवाल उठा रही है। हाल ही में सुशांत की बहन मीतू से जुड़ी चैट सामने आई थी और इस वायरल चैट की मानें तो रिया ने सुशांत की बहन को एक्टर के डिप्रेशन के बारे में पहले से जानकारी थी। 

PunjabKesari

सामने आई थी चैट

दरअसल हाल ही में जो चैट सामने आई थी उसके अनुसार सुशांत की बहन मीतू ने डॉक्टर से मिलने की बात तक कही थी और इस चैट के बाद सुशांत की फेमिली पर लोगों ने कईं सवाल उठाए थे वहीं अब इस चैट को देख स्वरा भास्कर ने रिया को सपोर्ट किया है और इस संबंध में एक ट्वीट भी किया है। 

स्वरा ने साधा लोगों पर निशाना 

शेयर की गए ट्वीट में स्वरा लिखा है कि 'चैट बताती है कि रिया चक्रवर्ती ने साल 2019 में ही सुशांत के परिवार को उसकी मेंटल हेल्थ के बारे में सूचित किया था। क्यों तेज आवाज में चिल्लाने वाले एंकर इस स्टोरी को इग्नोर कर रहे हैं? क्या ऐसा लगता है कि रिया को फंसाया जा रहा है?

फैंस ने दी अपनी प्रतिक्रिया 

PunjabKesari

वहीं आपको बता दें कि इस पर फैंस भी कमेंट कर रहे हैं कोई इस पर स्वरा का समर्थन कर रहा है तो कोई स्वरा पर निशाना साध रहा है। 

लगातार कर रही रिया का समर्थन 

आपको बता दें कि स्वरा इस केस में रिया का लगातार समर्थन कर रही हैं और आए दिन ह मीडिया ट्रायल पर तो बोलती ही है साथ ही वह लोगों को भी अच्छी खासी सुनाती हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Janvi Bithal

Related News

static