बॉर्डर 2’ की सक्सेस पर खुश हुए सनी देओल, खास अंदाज में मनाया फिल्म की सफलता का जश्न

punjabkesari.in Saturday, Jan 31, 2026 - 12:52 PM (IST)

नारी डेस्क : बॉलीवुड स्टार सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की जबरदस्त सफलता का जश्न मना रहे हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है और इस बड़ी कामयाबी से सनी देओल सातवें आसमान पर हैं। सनी ने इस मौके पर अपनी पूरी टीम के साथ एक शानदार पार्टी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सनी देओल अपनी टीम के बीच घिरे हुए केक काटते नजर आ रहे हैं, जबकि टीम के सभी सदस्य सुर में सुर मिलाकर गा रहे हैं, ‘हैप्पी बॉर्डर टू यू… हैप्पी बॉर्डर टू यू सनी जी!’ सनी खुद भी इस पल का जमकर आनंद लेते दिखाई दे रहे थे।

PunjabKesari

केक काटने के बाद सनी ने अपनी सादगी दिखाते हुए मजाक में कहा, “मेरे को कोई केक खिला देगा क्या?” उनका यह खुशमिजाज अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

यें भी पढ़ें : सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट करना चाहती हैं ये Actress, बोलीं बस एक ऐसी एक्टर बनूं...

फैंस को दिल से धन्यवाद

इससे पहले सनी देओल ने ‘बॉर्डर 2’ पर प्यार लुटाने के लिए अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो मैसेज शेयर करते हुए कहा, आवाज कहा तक गई? सीधा आपके दिलों तक। बॉर्डर को जो प्यार और अपनापन आपने दिया है, उसके लिए मैं आप सबका बहुत शुक्रगुजार हूं। सनी ने वीडियो के कैप्शन में भी लिखा, मेरी, आपकी, हमारी बॉर्डर को इतना प्यार देने के लिए आप सबको बहुत-बहुत धन्यवाद।

‘बॉर्डर 2’ का वर्क फ्रंट और स्टार कास्ट

अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी लीड रोल में हैं। वहीं मोना सिंह, सोनम बाजवा, अन्या सिंह और मेधा राणा जैसे कलाकार अहम किरदार निभा रहे हैं।

यें भी पढ़ें : गर्दन चटकाने की आदत कहीं स्ट्रोक का खतरा तो नहीं? जानें कब बढ़ जाती है परेशानी

1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित कहानी

फिल्म, जेपी दत्ता की आइकॉनिक फिल्म ‘बॉर्डर’ के सीक्वल के रूप में तैयार की गई है। इसकी कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना के जॉइंट ऑपरेशंस को बखूबी पर्दे पर दिखाया गया है। फिल्म की स्क्रिप्ट अनुराग सिंह और सुमित अरोड़ा ने मिलकर लिखी है और इसे टी-सीरीज और जेपी फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Monika

Related News

static