Govinda से ग्रे डिवोर्स लेंगी सुनीता आहूजा! जानें क्या होता ​है ''Grey Divorce''

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2025 - 01:55 PM (IST)

नारी डेस्क: गोविंदा और सुनीता आहूजा ने 11 मार्च 1987 को शादी रचाई थी। उनकी शादी को अब लगभग 38 साल हो चुके हैं, लेकिन यह रिश्ता कभी आसान नहीं रहा। दोनों ने खुद कबूल किया है कि कई बार उनकी शादी टूटने के कगार पर पहुंच चुकी थी।।37 साल से भी ज्यादा समय से 'आदर्श जोड़ी' के तौर पर पहचाने जाने वाले गोविंदा के रिश्ते के बारे में एक नई अपडेट ने सभी को चौंका दिया है। द नाउ इंडिया की एक हालिया न्यूज़ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है  कि इस जोड़े की शादी अपने अंतिम चरण में है और वे जल्द ही अलग हो सकते हैं। वे अपनी शादी के 37 साल बाद जल्द ही तलाक ले सकते हैं। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अगर दोनों का तलाक होता है तो यह ग्रे डिवोर्स (Grey Divorce) कहलाएगा। आइए जानते हैं कि क्या होता है ग्रे डिवोर्स और क्यों गोविंदा से अलग हो रही हैं उनकी पत्नी।

क्या गोविंदा और सुनीता का तलाक हो रहा है?

अब एक बार फिर से इस बात की चर्चा हो रही है कि गोविंदा और सुनीता तलाक लेकर अलग हो रहे हैं। कुछ समय पहले सुनीता ने एक इंटरव्यू में इशारों में बताया था कि वह और गोविंदा साथ नहीं रह रहे हैं। इसके अलावा, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गोविंदा की एक मराठी एक्ट्रेस से नजदीकी के कारण सुनीता लंबे समय से नाराज हैं, और अब यह मामला तलाक तक पहुंच चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों के तलाक की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है।

PunjabKesari

ग्रे डिवोर्स क्या होता है?

ग्रे डिवोर्स एक साधारण तलाक से अधिक दर्दनाक और कठिन होता है। इस प्रकार के तलाक में एक व्यक्ति उस साथी से अलग होता है जिस
के साथ उसने अपनी आधी जिंदगी बिताई हो। दोनों ने जीवन के सुख-दुख को मिलकर झेला हो, और यह रिश्ता कई सालों तक मजबूत रहा हो, फिर भी जब यह टूटता है, तो यह मानसिक और भावनात्मक रूप से काफी चुनौतीपूर्ण होता है।

PunjabKesari

गोविंदा और सुनीता का तलाक 'ग्रे डिवोर्स' के रूप में माना जाएगा। 'ग्रे डिवोर्स' वह तलाक होता है जब कोई कपल 50 साल से अधिक उम्र का होता है और लंबे समय से शादी में रहने के बाद अलग हो जाता है। गोविंदा और सुनीता का तलाक भी 38 साल की शादी के बाद हो रहा है, जिससे यह तलाक 'ग्रे डिवोर्स' के तहत आता है।

गोविंदा और सुनीता के बच्चे

गोविंदा और सुनीता के दो बच्चे हैं। बेटे का नाम यशवर्धन है और बेटी का नाम टीना आहूजा है। यशवर्धन भी फिल्मों में काम करने का इच्छुक है और एक अभिनेता बनने के लिए प्रयासरत है।

गोविंदा और सुनीता के रिश्ते में चाहे जो भी उतार-चढ़ाव आए हों, उनके बच्चों के लिए दोनों हमेशा एक साथ खड़े रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static