कौन थे ये एक्टर, जो आखिरी वक्त में मदद के मोहताज रहे और किडनी फेलियर से चल बसे?

punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 02:14 PM (IST)

नारी डेस्क: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर और कॉमेडियन फिश वेंकट (Fish Venkat) का 53 साल की उम्र में निधन हो गया है। वेंकट लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे और इलाज के लिए आर्थिक मदद की अपील भी कर चुके थे। लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद समय पर उन्हें किडनी डोनर नहीं मिल सका, और अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली।

ICU में चल रहा था इलाज

वेंकट पिछले कुछ समय से हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। उनकी हालत गंभीर थी, जिसके कारण उन्हें आईसीयू (ICU) में शिफ्ट किया गया था। डॉक्टर्स ने बताया था कि उनका किडनी ट्रांसप्लांट होना बेहद जरूरी है। इस प्रक्रिया के लिए उन्हें एक डोनर की ज़रूरत थी और करीब 50 लाख रुपये का खर्च बताया गया था।

पैसों की तंगी ने बिगाड़ा हालात

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेंकट के पास इलाज के लिए पर्याप्त पैसे नहीं थे। उनके परिवार ने सार्वजनिक तौर पर आर्थिक मदद की अपील की थी। इसके बाद कुछ मदद तो मिली, लेकिन डोनर मिलने में देरी हो गई। इसी कारण समय पर किडनी ट्रांसप्लांट नहीं हो सका और उनकी हालत बिगड़ती चली गई।

प्रभास के नाम पर आया था फर्जी कॉल

फिश वेंकट की बेटी श्रावंती ने बताया था कि उनके पिता के इलाज के लिए फिल्म स्टार प्रभास की टीम ने मदद का वादा किया था। लेकिन कुछ दिन बाद उन्हें एक फर्जी कॉल आया, जिसमें प्रभास के नाम पर बात की गई थी। इस घटना से परिवार काफी दुखी और परेशान था।

ये भी पढ़ें: फिल्म इंडस्ट्री में छाया सन्नाटा, राकेश रोशन की हालत नाजुक, अस्पताल में भर्ती

फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

फिश वेंकट के निधन की खबर सुनते ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। कई सितारों और प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनकी यादों को साझा किया। उनका जाना इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी क्षति माना जा रहा है।

कौन थे फिश वेंकट?

फिश वेंकट का असली नाम वेंकट राज था, लेकिन वो अपने स्टाइल और यूनिक अंदाज के चलते 'फिश वेंकट' के नाम से मशहूर हो गए थे। उन्होंने 2001 में तेलुगु फिल्म ‘खुशी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने ‘गब्बर सिंह’, ‘धी’, ‘मीरापाकाय’, ‘बनी’, ‘आदि’, और ‘अधूर्स’ जैसी दर्जनों हिट फिल्मों में काम किया। वे खास तौर पर अपनी कॉमिक टाइमिंग और विलेन के हल्के-फुल्के रोल्स के लिए जाने जाते थे।

फिश वेंकट न सिर्फ एक शानदार एक्टर थे, बल्कि अपने अंदाज से दर्शकों को खूब हंसाया भी करते थे। उनकी मौत ने एक बार फिर दिखा दिया कि मनोरंजन की दुनिया में कामयाबी के पीछे कितनी अनदेखी परेशानियां हो सकती हैं। वे अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी फिल्में और किरदार उन्हें हमेशा ज़िंदा रखेंगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static