नौकरी के साथ 20,000 लोगों को रहने के लिए घर देंगे सोनू सूद

punjabkesari.in Monday, Aug 24, 2020 - 06:43 PM (IST)

अभिनेता सोनू सूद लाॅकडाउन से प्रवासी मजदूरों की मदद कर रहे हैं। सोनू ने लाॅकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाया। उसके बाद उन्हें रोजगार देने का भी ऐलान किया था। जरूरतमंदों की मदद करने का सिलसिला अभी तक चल रहा है। अब हाल ही में सोनू सूद ने एक बड़ी घोषणा की है। 

PunjabKesari

खबरों की मानें तो सोनू सूद अब 20 हजार प्रवासी मजदूरों को रहने के लिए घर देंगे। नोएडा में प्रवासी मजदूरों को एक्टर ने घर आफर किया है। इन मजदूरों को प्रवासी रोजगार के द्वारा एक कपड़ा यूनिट में रोजगार दिया गया था। इस बात की जानकारी एक्टर ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है। सोनू सूद ने एक पोस्टर शेयर किया है जिसपर लिखा है, 'मेरा वादा रोजगार के साथ अब घर भी...20,000 प्रवासी भाई-बहनों के रहने की व्यवस्था तैयार।' 

 

गौरतलब है कि सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के लिए प्रवासी रोजगार एप्लीकेशन शुरू की थी। फिलहाल अभी ये एप्लीकेशन हिंदी में है लेकिन जल्द ही इसे पांच भाषाओं में जारी किया जाएगा। जिससे मजदूरों को इसका इस्तेमाल करने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना आए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Recommended News

Related News

static