सोनू सूद को बिहार से आया शादी का न्यौता लेकिन दुल्हन ने इस बात की मांगी माफी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 18, 2020 - 03:27 PM (IST)

सोनू सूद ने लॉकडाउन में बहुत सारे लोगों की जिंदगी बदल डाली है। उन्होंने प्रवासी मजदूरों को छत देकर एक नया जीवन तो दिया ही है वहीं बेरोजगारों को रोजगार देकर उनकी जिंदगी भी बदल दी है। उन्होंने न सिर्फ आम लोगों की मदद की बल्कि उन्हें इस कोरोना महामारी में जरूरी सामान भी मुहैया कराया। सोनू सूद की यह मदद अभी भी रूकी नहीं है। उनके इस काम की हर तरफ तारीफ हो रही है। फैंस सोशल मीडिया पर आए दिन उनके लिए कोई ना कोई पोस्ट शेयर करते रहते हैं। हाल ही में बिहार की एक लड़की ने एक्टर को शादी का निमंत्रण भेजा है। 

PunjabKesari

बिहार की रहने वाली नेहा ने ट्वीट कर सोनू सूद को शादी का कार्ड भेजा है। नेहा ने साथ कैप्शन में लिखा, 'साॅरी सर उत्साह में मैं आपका नाम लिखना ही भूल गई थी। शादी में आपके आने से ही मैं दुनिया की भाग्यशाली लड़की बन जाऊंगी। मैं आपका इंतजार करुंगी सर।' 

 

PunjabKesari

 

नेहा के इस ट्वीट का जवाब देते हुए सोनू सूद ने लिखा, 'चलो बिहार की शादी देखते हैं।' जिसके बाद नेहा ने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'सर बस आपका ही इंतजार रहेगा।' 

 

PunjabKesari

 

गौरतलब है कि हाल ही में चुनाव आयोग ने सोनू सूद को एक नई जिम्मेदारी सौंपी है। चुनाव आयोग ने सोनू सूद को पंजाब का स्टेट आइकन नियुक्त किया है। सोनू सूद पंजाब में चुनाव संबंधी जागरूकता फैलाते नजर आएंगे। चुनाव आयोग ने उनकी नियुक्ति को लेकर सोमवार को एक पत्र जारी किया। इस पर मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. एस करुणा राजू ने बताया कि एक्टर सोनू सूद को स्टेट आइकन नियुक्त करने के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय पंजाब की तरफ से भारतीय चुनाव आयोग को एक प्रस्ताव भेजा गया था, जिसकी मंजूरी मिल गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Related News

static