सोनू और नेहा ने लिया सिबलिंग डिवोर्स, क्या सचमुच खत्म हो गया कक्कड़ परिवार का प्यार?
punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 04:34 PM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनकी बहन सोनू कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपने भाई टोनी कक्कड़ और बहन नेहा कक्कड़ से सारे रिश्ते तोड़ने का ऐलान किया था। हालांकि, सोनू ने बाद में इस पोस्ट को डिलीट कर दिया। इस पोस्ट के साथ सोशल मीडिया पर एक नया शब्द तेजी से वायरल हो रहा है, वह है ‘सिबलिंग डिवोर्स’। आइए जानते हैं कि यह क्या होता है और इसके बारे में सेलेब्स का क्या कहना है।
सिबलिंग डिवोर्स क्या है?
सिबलिंग डिवोर्स का मतलब है भाई-बहन के रिश्ते में खटास आ जाना और वे एक-दूसरे से इमोशनली दूर हो जाना। जैसे पति-पत्नी के बीच तलाक होता है, वैसे ही भाई-बहनों के बीच भी जब रिश्ते खत्म हो जाते हैं, तो इसे सिबलिंग डिवोर्स कहा जाता है। इस स्थिति में भाई-बहन अपने रिश्ते को खत्म कर लेते हैं और एक-दूसरे से कोई संबंध नहीं रखना चाहते।
ये भी पढ़ें: रणबीर कपूर ने Alia Bhatt को सिनेमा की सबसे बड़ी अभिनेत्री बताया,Trolls को दिया करारा जवाब
सेलेब्स का रिएक्शन
सोनू और नेहा कक्कड़ के बीच झगड़े पर सेलेब्स ने भी अपनी राय दी है। बिग बॉस फेम शिव ठाकरे ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "बाकी तलाक तो सुने थे, लेकिन ये सिबलिंग डिवोर्स क्या होता है? घर की बातें घर तक रहने दो। भाई-बहन का झगड़ा तो चलता रहता है। अगर सोनू कक्कड़ को जरा भी लगा, तो नेहा भागकर आएगी।"
गोविंदा की बेटी टीना ने भी इस पर रिएक्ट किया और कहा, "मैं बहुत ब्लेस्ड महसूस करती हूं कि मेरा एक भाई है और घर की बातें घर तक ही रहने देती हूं। भाई-बहन का रिश्ता ऐसा है, जहां छोटी-मोटी बातों पर लड़ाई-झगड़ा हो सकता है, लेकिन फिर भी रिश्ता मजबूत रहता है।"
वहीं, राम कपूर की पत्नी गौतमी कपूर ने इस मुद्दे पर चुप्पी साधी और कहा, "यह उनकी फैमिली का मामला है। हमें इसमें अपनी राय देने का कोई हक नहीं है।"
इस घटनाक्रम ने एक नया शब्द 'सिबलिंग डिवोर्स' सोशल मीडिया पर लोकप्रिय बना दिया है। हालांकि, सेलेब्स का मानना है कि भाई-बहन के रिश्ते में छोटी-मोटी खटास तो आ सकती है, लेकिन वह जल्द ही सुलझ जाती है और यह घर की बातें होती हैं, जिन्हें बाहर नहीं लाना चाहिए।