Digitally Word में बहन ने बनवाई स्पेशल QR Code वाली मेहंदी, यूजर्स बोले - 'देश बदल रहा है...'

punjabkesari.in Wednesday, Aug 30, 2023 - 11:03 AM (IST)

भाई बहन के प्यार का प्रतीक राखी का त्योहार आज और कल पूरे देश में मनाया जा रहा है। इस पावन दिन पर बहनें अपने भाई की कलाई में राखी बांधकर उनसे मनचाहा तोहफा लेती हैं। भले ही भाई कितना दूर क्यों न बैठा हो बहनें तोहफा भाई से लेना नहीं भूलती और आज तो जमाना भी डिजिटल हो गया है। गूगल पे के जरिए बहनें अपनी राखी का तोहफा भाई से ले ही लेती हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बहन ने अपने भाई को डिजीटली पैसे पे करने की मांग रख दी है। 

हाथों पर बनवाई क्यूआर कोड वाली मेहंदी 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बहन ने अपने हाथों पर क्यूआर कोड वाली मेहंदी राखी पर बनवाई है। क्यूआर कोड वाला हिस्सा बहन ने फ्लॉन्ट किया और अपने भाई को चैलेंज कर रही हैं कि अगर  यह स्कैन हो गया तो उसे 5,000 रुपये देने पड़ेंगे। यह बातें सुनकर सभी को लगा कि यह कोड स्कैन नहीं होगा। लेकिन जब भाई ने फोन से क्यूआर कोड स्कैन किया तो देखा कि यह स्कैन हो गया और सभी इसे देखकर चौंक जाते हैं। हालांकि बाद में भाई ने कितने रुपये दिए यह इस वीडियो में नहीं बताया गया है।

लोगों ने दिखाई प्रतिक्रिया 

वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि - 'कितने तेजस्वी लोग हैं हमारे पास। ' 

अन्य ने कहा कि - 'यह वास्तव में काफी मजेदार है सोचिए अगर शादी में शगुन देने के जगह दुल्हा और दुल्हन दोनों के कपड़ों पर क्यूआर कोड लग जाए तो।'  

अन्य ने कहा कि - 'मेरा देश बदल रहा है आगे बढ़ रहा है।' 

आखिर क्या है इस मेहंदी क्यूआर कोड की सच्चाई?

यह मेहंदी वाला क्यूआर कोड यश मेहंदी नाम के यूजर ने अपने इंस्टाग्राम पर डाला है। मेंहदी के डिजाइन में क्यूआर कोड बनाना कोई बड़ी बात नहीं है इसके लिए थोड़ी सी तैयारी और साफ की जरुरत है। आइडिया के तौर पर इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। यह वीडियो देखने में जितना मजेदार लग रहा है उतना मजेदार नहीं है। यदि आप ध्यान से वीडियो देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि यह क्यूआर कोड को स्कैन नहीं कर रहे हैं बल्कि स्कैन और पेमेंट का वीडियो चला रहे हैं। मोबाइल स्क्रीन के नीचे वीडियो को पॉज करना का ऑप्शन आ रहा है। जैसे वीडियो रिप्ले हो रहा है। यश ने वीडियो को शेयर कर लिया। हालांकि यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि - 'यह बस सिर्फ कॉन्टेंट है, मैंने पेमेंट ट्रांजेक्शन की स्क्रीन रिकॉर्डिंग को मेंहदी वीडियो के साथ एडिट किया है ताकि दोनों असली दिखें। मेहंदी क्यूआर कोड पेमेंट्स के लिए इस्तेमाल नहीं हो सकता ये बस सिर्फ मजाक के लिए।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mehndi by yash (@yash_mehndi)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

palak

Related News

static