ननद श्वेता ने भाभी ऐश्वर्या राय के मायके में भेजा खास तोहफा, फैंस बोले- कहानी में आया नया ट्विस्ट
punjabkesari.in Monday, Nov 25, 2024 - 03:44 PM (IST)
नारी डेस्क: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की तलाक वाली कहानी में एक नया ट्विस्ट आ गया है। जिस श्वेता बच्चन पर अपने भाई- भाभी का घर बर्बाद करने का आरोप लगता रहा है उन्होंने अब ऐश्वर्या के मायके वालों के लिए कुछ ऐसा किया जिसे देख हर कोई हैरान है। पिछले कुछ समय से दावे किए जा रहे हैं कि ऐश्वर्या अब अपने ससुराल में नहीं रहती हैं और जल्द ही वह अभिषेक से तलाक ले सकती हैं।
लोगों के बढ़ते सवालों के बीच भी कपल ने चुप रहना ही बेहतर समझा। खबरें तो यह भी कहती हैं कि ऐश्वर्या के भाई आदित्य राय और उनकी पत्नी श्रीमा राय के साथ भी नहीं बनती है, वह अपनी मां के साथ रहती हैं। अब ऐसे में श्वेता बच्चन ने अपनी भाभी की भाभी को खास तोहफा देकर लोगों को बातें बनाने का फिर मौका दे दिया है।
ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक खूबसूरत फूलों के गुलदस्ते की तस्वीर शेयर की और श्वेता बच्चन और उनके पति निखिल नंदा को इसे भेजने के लिए धन्यवाद दिया है। अब यह किस अवसर पर दिया गया इसके बारे में तो मालूम नहीं पर ये पोस्ट मन में कई सवाल उठा रहा है।
इस पोस्ट के वायरल होने के बाद तरह- तरह के कमेंट किए जा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-- तो या तो चीजें बिल्कुल भी उतनी बुरी नहीं हैं जितना हर कोई बता रहा है या दोनों परिवारों में हर कोई एक-दूसरे के साथ काफी अच्छा व्यवहार करता है, सिवाय ऐश के, जिसकी किसी के साथ नहीं बनती। एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा- "श्वेता भले ही अपने पति से अलग हो गई हो, फिर भी उसके ससुराल वालों के साथ अच्छे संबंध हैं। इस बीच, ऐश्वर्या अपने भाई और भाभी के साथ भी नहीं रहती।"