'Half Girlfriend' की प्रमोशन पर एक से एक ड्रैस में नजर आई श्रद्धा कपूर

punjabkesari.in Sunday, May 14, 2017 - 04:21 PM (IST)

पंजाब केसरी(फैशन)- क्यूट सी श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की यंग स्टार हैं। वह अपने स्टाइलिश ड्रैसिंग सैंस के लिए भी जानी जाती हैं। आजकल वह अपनी फिल्म हॉल्फ गर्लफ्रैंड की प्रमोशन के लिए जुटी हुई हैं और अलग-अलग जगह पर लेटेस्ट आउटफिट्स में दिखाई दे रहीं हैं। फैशन के मामले में वह बाकी सारी स्टार को भी टक्कर दे रही है और श्रद्धा का स्टाइल बहुत ही ट्रैंडी होता है।
PunjabKesariइस फिल्म की प्रमोशन के मौके पर श्रद्धा ने दिल्ली में Edeline Lee ब्रैंड की व्हाइट टी शर्ट और टी-शर्ट पहनी हुई थी। ब्लैक सैंडल और पोनीटेल के साथ उन्होने लाइट मेकअप किया हुआ था। 

PunjabKesari

श्रद्धा आजकल एक से बढ़कर एक ड्रैसिस में नजर आ रही है। उन्होने Sandro Parisकी कॉम्बो ब्लैक टॉप और स्केटर स्कर्ट पहनी हुई थी। 
PunjabKesari

जयपुर में श्रद्धा ने  Pallavi Singhee की बोहो स्टाइल ड्रैस वियर की हुई थी। इसमें श्रद्धा बहुत खूबसूरत लग रही थी। इसके साथ उन्होने हेयरस्टाइल किया हुआ था और लाइट मेकअप उन पर बहुत सूट कर रहा था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static