अब क्या होगा पाकिस्तान से आई सीमा हैदर का, क्या उसे भी 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ना होगा?
punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 10:39 AM (IST)

नारी डेस्क: भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर बुधवार को पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए उसके साथ राजनयिक संबंधों में व्यापक कटौती, 1960 की सिंधु जल संधि स्थगित करने और अटारी चौकी को बंद किए जाने समेत कई फैसले किए। पहलगाम में नृशंस हमले में 26 लोगों की मौत के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक हुई, जिसमें इस कायरतापूर्ण हमले के प्रति भारत के जवाबी कदमों को अंतिम रूप दिया गया तथा सुरक्षा बलों को ‘‘उच्च सतर्कता'' बनाए रखने का निर्देश दिया गया।
पाकिस्तानी नागरिकों को दक्षेस वीजा छूट योजना (एसवीईएस) के तहत भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और एसवीईएस वीजा के तहत भारत में मौजूद किसी भी पाकिस्तानी नागरिक के पास भारत छोड़ने के लिए 48 घंटे का समय है। अब ऐसे में सीमा हैदर को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं। सवाल यह है कि क्या अब उन्हें भी भारत छोड़ना पड़ेगा। याद हो कि सीमा हैदर भारतीय नागरिक सचिन मीणा के प्यार में पाकिस्तान से भारत आ गई थी और उन्होंने यहां सचिन से शादी रचा ली थी।
हाल ही में सीमा ने अपने पांचवे बच्चे को जन्म दिया है। वह भारत में बिना किसी वीजा या पासपोर्ट के पहुंची थीं और उनका मामला अभी कोर्ट में लंबित है। ऐसे में एक यूजर ने लिखा- "सीमा हैदर को पाकिस्तान वापस भेजो, सुरक्षा एजेंसियों की भी जांच हो जिन्होंने उन्हें तीन देशों की सीमा पार करके उत्तर प्रदेश पहुंचने दिया"। दूसरे ने सवाल उठाया- "जब सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के लिए कहा गया है तो सीमा हैदर को क्यों रुकने दिया गया?"
दिल्ली हाईकोर्ट के वकील अबू बकर सब्बाक के मुताबिक, ‘सभी पाकिस्तानी नागरिकों को हर हाल में भारत को छोड़ना ही पड़ेगा ऐसे हालात में सीमा हैदर को भी भारत छोड़ना पड़ सकता है, हालांकि ऐसा करना आसान नहीं है। दरअसल सीमा हैदर की नागरिकता और अवैध प्रवास को लेकर मामला कोर्ट में विचारधीन है, ऐसे में उस पर कार्रवाई फिलहाल नहीं होगी.’।