क्या अरबाज और शूरा के घर आ रही है खुशखबरी? सलमान खान की ईद पार्टी में मिला हिंट
punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 05:42 PM (IST)

नारी डेस्क: सलमान खान की हाल ही में हुई ईद पार्टी में अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को देखकर फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि शायद शूरा प्रेग्नेंट हैं।
सलमान खान की ईद पार्टी
सलमान खान ने मुंबई में अपनी शानदार ईद पार्टी आयोजित की थी, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे पहुंचे। अरबाज खान भी अपनी पत्नी शूरा के साथ इस पार्टी में शामिल हुए थे। लेकिन दोनों ने रेड कार्पेट पर एकसाथ पोज नहीं दिया, जिससे फैंस को शक हुआ कि शायद शूरा प्रेग्नेंट हैं। पार्टी में शूरा ने कोई पोज नहीं दिया, और अरबाज अकेले रेड कार्पेट पर मीडिया से मिले।
शूज पहनना भी था हिंट
शूरा का शरारा सूट पहनने के बाद उनके पैरों में जो शूज थे, वह भी प्रेग्नेंसी के कयास को सही मानने का एक और संकेत था। हालांकि, अब तक इस जोड़े ने अपने प्रेग्नेंसी के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
शादी और निजी जिंदगी
बता दें कि अरबाज खान और शूरा खान ने 2023 में शादी की थी। शूरा खान एक मेकअप आर्टिस्ट हैं और यह उनकी पहली शादी थी, जबकि अरबाज की यह दूसरी शादी है। अरबाज खान पहले मलाइका अरोड़ा से शादी कर चुके थे, लेकिन कुछ सालों बाद दोनों का तलाक हो गया था। अब अरबाज और शूरा अपनी शादीशुदा जिंदगी को खुशनुमा तरीके से एन्जॉय कर रहे हैं।
क्या शूरा सच में प्रेग्नेंट हैं?
फिलहाल इस सवाल का जवाब सामने नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर चल रहे कयास और पार्टी में उनके लुक को देखकर फैंस की उम्मीदें जताई जा रही हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बारे में अरबाज और शूरा खुद क्या बयान देते हैं।