एक्टर शिव कुमार को मिली अस्पताल से छुट्टी, इंडस्ट्री पर भड़की बेटी बोली- नहीं की किसी ने मदद

punjabkesari.in Sunday, Jan 03, 2021 - 12:28 PM (IST)

टीवी के कई शोज में नजर आने वाले सीनियर एक्टर शिव कुमार वर्मा की पिछले कुछ दिनों से तबीयत ठीक नहीं थी उनकी हालत इतनी खराब थी कि उन्हें अस्पताल भर्ती करवाया गया लेकिन अब उनके फैंस के लिए एक अच्छी खबर है दरअसल एक्टर शिव कुमार वर्मा को अब अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह वापिस घर लौट आएं है। लेकिन वहीं इस बीच एक्टर की बेटी का टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री पर काफी गुस्सा फूटा है। 

PunjabKesari

इंडस्ट्री और टीवी इंडस्ट्री ने नहीं की मदद 

शिव कुमार की बेटी राजसी वर्मा ने पिता के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद मीडिया से बातचीत की और कहा कि इंडस्ट्री से किसी ने मदद का हाथ आगे नहीं बढ़ाया। राजसी ने बातचीत में कहा , ' मुझे ये देखकर बहुत ज्यादा दुख हुआ कि टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री से पापा की मदद के लिए कोई भी आगे नहीं आया। हम पहले दिन से मदद की अपील कर रहे थे लेकिन हमारी मदद नहीं की गई। राजसी आगे कहती हैं, 'कुछ लोगों ने पापा की सेहत पूछने के लिए फोन किया पर किसी ने भी मदद के लिए हाथ आगे नहीं बढ़ाया।'

भाई ने भी नहीं की मदद एफडी तोड़नी पड़ी 

बातचीत में आगे राजसी कहती हैं ,  'मुझे नहीं पता कि ये दिन कैसे बीते लेकिन जब पापा वेंटिलेटर में थे तो मैं बहुत ज्यादा घबराई हुई थी। उन्हें छह दिन बाद वेंटिलेटर से बाहर लाया गया। मेरे भाई से मुझे बिल्कुल भी मदद नहीं मिली। मैंने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट को तोड़ा और पांच लाख रुपए का इंतजाम किया।'

PunjabKesari

भाई ने तोड़े रिश्ते

वह आगे कहती हैं , ' मेरे भाई ने हमसे सभी रिश्ते तोड़ दिए हैं वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रह रहा है। लेकिन उन्होंने अटलांटिस अस्पताल को बताया तो उन्होंने मुझे डिसकाउंट दिया

फिल्म इंडस्ट्री के एसोसिएश ने की मदद 

PunjabKesari

वहीं  फिल्म इंडस्ट्री के एसोसिएशन सिंटा ने 50 हजार रुपए की मदद की। इसके साथ ही फिल्म इंडस्ट्री वेल्फेयर ट्रस्ट ने 50 हजार रुपए की मदद की थी। इसके अलावा एक्ट्रेस कुनिका लाल भी मदद के लिए आगे आई। आपको बता दें कि शिव कुमार वर्मा कईं टीवी सीरियल्स में नजर आ चुके हैं और बीते दिनों अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल भर्ती करवाया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Janvi Bithal

Related News

static