शेफाली जरीवाला ने मौत से कुछ घंटे पहले क्या खाया था? नौकरानी के बयान से बड़ा खुलासा हुआ
punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 04:30 PM (IST)

नारी डेस्क: ‘कांटा लगा’ फेम एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला की अचानक मौत ने पूरे देश को हैरान कर दिया है। उनकी मौत के पीछे की वजह जानने के लिए पुलिस जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, शेफाली की मौत हार्ट अटैक (कार्डियक अरेस्ट) से हुई हो सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि उनकी मौत में सेल्फ मेडिकेशन यानी बिना डॉक्टर की सलाह के दवाओं के सेवन का बड़ा रोल हो सकता है।
बिना डॉक्टर की सलाह से दवाएं ले रही थीं शेफाली
पुलिस को उनके घर से कई दवाइयां मिली हैं, जिनमें ग्लूटाथियोन कैप्सूल, स्किन व्हाइटनिंग टैबलेट्स, और हाई डोज़ एंटी-एजिंग इंजेक्शन शामिल हैं। परिवार के सदस्यों के बयान से पता चला है कि शेफाली काफी समय से बिना डॉक्टर की सलाह लिए ये दवाएं ले रही थीं। इस वजह से उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी और वह अस्पताल में भर्ती हुईं।
शेफाली ने मौत से कुछ घंटे पहले क्या खाया था?
शेफाली के घर की नौकरानी ने पुलिस को बताया कि सत्यनारायण पूजा के बाद शेफाली ने फ्रिज में रखा हुआ बचा हुआ फ्राइड राइस गरम करके खाया था। उसके बाद उन्होंने एंटी-एजिंग इंजेक्शन भी लिया। इसके कुछ घंटे बाद उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें: ‘हमने साथ में कुछ खूबसूरत साल बिताए...’ शेफाली जरीवाला के निधन पर एक्स हसबैंड का भावुक बयान
पुलिस का बयान और आगे की जांच
मुंबई पुलिस ने फिलहाल किसी आपराधिक घटना से इनकार किया है और इसे आकस्मिक मौत माना है। हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य जांच रिपोर्ट्स का इंतजार कर रही है ताकि मौत के कारणों का पूरा पता चल सके।
यह घटना एक बार फिर से सेल्फ मेडिकेशन और बिना डॉक्टर की सलाह दवाओं के सेवन के खतरों को सामने ला रही है। हम शेफाली जरीवाला के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हैं।