परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे शाहरुख, सुहाना की सादगी पर मर मिटे लोग
punjabkesari.in Monday, May 20, 2024 - 05:24 PM (IST)
रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, फरहान अख्तर और तब्बू जैसी फिल्मी हस्तियों ने सोमवार को मुंबई में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान किया। इस दौरान शाहरुख खान अपने पूरे परिवार के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचे। खान फैमिली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें सभी का अंदाज लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।
शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना खान, छोटा बेटा अब्राहम खान, पत्नी गौरी खान और बड़ा बेटा आर्यन खान भी नजर आए। इसी बीच लाइमलाइट में रही शाहरुख की लाडली, जिनकी सादगी पर लोग मर मिटे। ब्लू कलर के चिकनकारी कुर्ते में सुहाना का ट्रेडिशनल लुक कमाल का लग रहा था। कुर्ते और व्हाइट प्लाजो में एक्ट्रेस का अंदाज लोगों को बेहद प्यारा लगा।
वहीं किंग खान के लुक की बात करें तो ब्लू डेनिम, ब्लैक टीशर्ट के साथ ब्लैक सनग्लासेस में वह काफी कूल लग रहे थे। वहीं गौरी खान भी ब्लू डेनिम और व्हाइट शर्ट में काफी जच रही थी। इसके अलावा आर्यन खान और अबराम भी व्हाइट टीशर्ट कैरी करते नजर आए। सोशल मीडिया पर यह परिवार छाया हुआ है।
उनके अलावा अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा, गोविंदा, मनोज बाजपेयी, अनिल कपूर, परेश रावल, फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर, राकेश ओमप्रकाश मेहरा, सुभाष घई, प्रसिद्ध कवि व गीतकार गुलजार, फिल्म निर्माता मेघना गुलजार, आमिर खान, उनकी बेटी इरा और जुनैद खान सहित बॉलीवुड की अन्य कई हस्तियों ने वोट डाला।