सावन में बच्चों की हुई मौज, आज से इतने दिन तक नहीं खुलेंगे स्कूल और ना ही कॉलेज

punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 04:11 PM (IST)

नारी डेस्क: कांवड़ यात्रा के अवसर पर मेरठ में 16 से 23 जुलाई तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे, जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है। गाजियाबाद जिले में भी स्कूल-कॉलेज 17 से 23 जुलाई तक बंद रहेंगे। . बच्चों की सुरक्षा और सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए ये फैसला लिया गया। 
 

यह भी पढ़ेंं: आज से इन राशि वालों पर मेहरबान होंगे सूर्य देवता
 

यह आदेश जिले के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त बेसिक और माध्यमिक स्कूलों पर लागू होगा। प्रशासन का कहना है कि इस फैसले को न मानने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन पहले से ही स्कूल-कॉलज बंद रखने का आदेश जारी कर चुका है. यहां भी 16 जुलाई से 23 जुलाई तक स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। 
 

यह भी पढ़ें: Periods से जुड़ी वो बात जिससे महिलाओं को हो जाता है डिप्रेशन
 

एक अधिकारी का कहना है किइस बार, कांवड़ियों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े, यह सुनिश्चित करने के लिए 45 किलोमीटर लंबे कांवड़ पथ पर अस्थायी रोशनी की व्यवस्था की गई है। पुरा महादेव जाने वाला राधना मार्ग 42 किलोमीटर लंबा है; पूरे मार्ग पर रोशनी की व्यवस्था की गई है। मेरठ जिले में शैक्षणिक संस्थानों की छुट्टियों पर, वीके सिंह ने कहा- "मेरठ जिले में कांवड़ यात्रा के दौरान मार्ग अवरुद्ध करना पड़ता है। बच्चों और उनके अभिभावकों की सुरक्षा भी हमारी ज़िम्मेदारी है। पिछले वर्षों की तरह, इस बार भी 16 से 23 जुलाई तक सभी स्कूल और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।"
 

यह भी पढ़ें: अपनी ही औलाद को फेंक दिया खिड़की से बाहर
 

आवश्यक व्यवस्थाओं और आपातकालीन स्थितियों के बारे में, अधिकार ने कहा- "17 वाहनों की व्यवस्था की गई है जिनमें पर्याप्त मात्रा में एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी। आपात स्थिति में या कहीं रोशनी न होने पर, वाहन तुरंत वहां पहुंच सकते हैं और कांवड़ियों को उनके गंतव्य तक पहुंचने में मदद कर सकते हैं। कांवड़ यात्रा 10 जुलाई से शुरू हुई थी। वार्षिक तीर्थयात्रा के दौरान, कांवड़िये नदियों से पवित्र जल एकत्र करते हैं और इसे भगवान शिव के मंदिरों में चढ़ाने के लिए सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा करते हैं। देश भर के भक्त उपवास रखते हैं, अनुष्ठान करते हैं और भक्ति के प्रतीक के रूप में यात्रा करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static