सरकार का महिलाओं को गिफ्ट, अब 1 रुपए में मिलेगा सैनिटरी नैपकिन
punjabkesari.in Friday, Aug 30, 2019 - 06:45 PM (IST)

भारत में आज भी कई महिलाएं है जो कि पीरियड्स के दिनों में सैनिटरी नैपकिन की जगह कपड़े व अन्य विकल्पों का इस्तेमाल करती हैं। इससे महिलाओं के स्वस्थ पर काफी बुरा असर पड़ता है। महिलाओं के स्वस्थ को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा सैनिटरी पैड के लिए एक मुहिम शुरु की गई थी, जिसके तहत जन औषधि केंद्रों पर सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध थे। सरकार द्वारा जन औषधि केंद्रो पर बिकने वाले सैनिटरी नैपकिन पेपर की कीमत कम करके 1 रूपए कर दी गई हैं। इससे पहले इसकी कीमत ढाई रुपए थी।
इस समय सरकार द्वारा 5500 आउटलेट्स पर ब्रांड ’सुविधा’ के नाम पर मिलेगें। रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि बायोडिग्रेडेबल सैनिटरी नैपकिन सब्सिडी दर पर ही मिलेगें। यह कदम महिलाओं को सुरक्षा व सफाई में ध्यान में रख कर उठाया गया हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले 10 रूपए में चार पैड का पैक मिलता था लेकिन जल्द ही इसका दाम 4 रुपए कर दिया जाएगा।
मासिक धर्म से मजबूर होकर किसी बेटी को पढ़ाई न छोड़नी पड़े, यह सुनिश्चित करते हुए सरकार ने बेटियों को स्वास्थ्य और सुरक्षा का तोहफ़ा देते हुए सुविधा सैनिटरी नैपकिन अब सिर्फ 1 रुपये प्रति पैड में देने का निर्णय लिया है।#SuvidhaHuaSasta@PMOIndia@DVSadanandGowda @mansukhmandviya pic.twitter.com/ktviSbsxk1
— Pradhan Mantri Bhartiya Janaushadhi Pariyojana (@pmbjpbppi) August 30, 2019
Excellent decision that empowers women & helps maintain #MenstrualHygiene !
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) August 28, 2019
Sanitary napkins at Rs 1 through Jan Aushadhi stores.These biodegradable napkins,available in a pack of four, will be sold at a subsidized price under brand 'Suvidha' at 5,500 outlets.@MoHFW_INDIA https://t.co/7tzm85xNBV
Now all women's in India has a reason to celebrate. Launched #PMBJP Jan Aushadhi Suvidha Sanitary Napkin all over India at Rs.1/- per pad, which is 100% #biodegradeable at #JanAushadhikendra, Safdarjung Hospital, New Delhi.#SafePeriods.#SuvidhaHuaSasta#Menstrualhygiene pic.twitter.com/Y2XQZYMXDF
— Sadananda Gowda (@DVSadanandGowda) August 27, 2019
Delivering as Promised!
— Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) August 27, 2019
Affordable, Eco-friendly and Hygienic.
To ensure the “Swasthya, Swachhta and Suvidha” of every woman, we proudly announce, #PMBJP’s Jan Aushadhi #Suvidha Sanitary Pads are now available at just ₹1 per pad.#SuvidhaHuaSasta pic.twitter.com/mM4vCIobhl
नरेंद्र मोदी सरकार ने भाजपा की ओर से आम चुनाव 2019 में इनकी कीमत में 60 प्रतिशत की कटौती करने की बात कही थी इसलिए अब इनके मूल्यों को नीचे लाने के लिए सब्सिडी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि 2018 में शुरु होने के बाद अब तक एक साल में इन केंद्रों पर 2.2 करोड़ सैनिटरी नैपकिन बेचे गए हैं।
क्या होता है बायोडिग्रेडेबल?
बायोडिग्रेडेबल यानि यह पर्यावरण को किसी भी तरह से प्रदूषित नही करता है। यह नैपकिन मार्केट में मिलने वाले सिंथेटिक फाइबर या प्लास्टिक से नही बने होते है।