सना खान ने छोटे नवाब का रखा ये प्यारा-सा नाम, 18 दिन बाद किया रिवील
punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 08:02 PM (IST)
नारी डेस्क: इस्लाम के लिए शोबिज को अलविदा कहने वाली एक्ट्रेस सना खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने दूसरे बेटे का नाम साझा किया है। सना और उनके पति मुफ्ती अनस ने अपने छोटे नवाब का नाम "सैयद हसन जामिल" रखा है। सना ने इस नाम की जानकारी एक स्पेशल पोस्ट के जरिए दी, जिससे उनके फैंस को यह खुशखबरी मिली।
सना खान का दूसरा बेटा और नाम का खुलासा
सना खान और मुफ्ती अनस सईद के घर हाल ही में दूसरे बेटे की किलकारी गूंजी थी। 7 जनवरी को सना ने अपने छोटे शहजादे को जन्म दिया था, लेकिन उन्होंने 18 दिन बाद सोशल मीडिया पर अपने बेटे का नाम सार्वजनिक किया। सना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "ऐ अल्लाह, तमाम तारीफें आप ही के लिए हैं। हमें अपने बेटों की ऐसी तरबियत करने की तोफिक अता फरमा जैसी आप चाहते हैं।"
सना ने अपने दूसरे बेटे का नाम "सैयद हसन जामिल" रखा है, जिसमें "हसन" का मतलब है सुंदर, अच्छा या उपकारी। यह नाम अरबी मूल का है और इसका धार्मिक महत्व भी है। सना खान और उनके पति अनस सईद ने अपने दोनों बेटों के नाम अरबी परंपराओं के अनुसार रखे हैं, जो उनके धर्म और संस्कृति से जुड़े हुए हैं।
सना का बड़ा बेटा और उसके नाम का मतलब
सना और अनस के बड़े बेटे का नाम "तारिक जमील" है, जिसका अर्थ होता है "सुबह का तारा"। यह नाम भी अरबी मूल का है और इसकी धार्मिक व सांस्कृतिक अहमियत है। सना अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपने बेटे तारिक के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं, जिनमें उनके बेटे की प्यारी मुस्कान और सना का मां के रूप में प्यार साफ नजर आता है।
सना की मां बनने की खुशी और पर्सनल लाइफ
सना खान की पर्सनल लाइफ काफी चर्चा में रहती है, खासकर जब से उन्होंने बॉलीवुड को छोड़कर इस्लाम के रास्ते पर चलने का फैसला किया था। शादी के बाद सना अपनी लाइफ को अधिक निजी तरीके से जीने लगीं, और अब अपनी मां बनने की खुशी को फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। उनके फैंस भी सना की पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा उत्साहित रहते हैं और वे उनके दोनों बेटों के नाम रखने के इस खास पल में सना और अनस के साथ खुश हैं।
सना खान ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में एक बड़ी यात्रा तय की है, और अब वह अपनी नन्ही दुनिया को लेकर खुश हैं। सना के सोशल मीडिया पोस्ट पर उनकी नन्ही खुशी को लेकर फैंस का प्यार लगातार बढ़ता जा रहा है।
सना खान ने अपने दूसरे बेटे के नाम की घोषणा करके अपने फैंस को खुशखबरी दी है। उनका नाम "सैयद हसन जामिल" रखा गया है, जो एक सुंदर और धार्मिक नाम है। वहीं सना के पहले बेटे का नाम "तारिक जमील" है। सना और अनस सईद के दोनों बेटों के नाम में एक धार्मिक और सांस्कृतिक सुंदरता है, जो उनकी परिवार की परंपरा और विश्वास को दर्शाते हैं।