Sana Khan ने संभावना सेठ को बुर्का पहनने पर किया मजबूर, एक्ट्रेस ने कहा- ''अब आई असलियत पर''"

punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 12:51 PM (IST)

नारी डेस्क: पिछले 5 सालों से ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कह चुकी सना खान अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सना खान के साथ एक्ट्रेस संभावना सेठ भी नजर आ रही हैं, जिसमें सना, संभावना से बुर्का पहनने के लिए कहती हैं। हालांकि, संभावना बार-बार मना करती हैं, लेकिन सना उन्हें बुर्का पहनाने की जिद करती हैं।

वायरल वीडि यो पर लोगों के रिएक्शन

वीडियो में सना, संभावना से कहती हैं, "तेरे पास अच्छी सलवार-कमीज नहीं है? थप्पड़ चाहिए? दुपट्टा कहां है तेरा?" इसके बाद वह बार-बार संभावना से बुर्का पहनने के लिए कहती हैं, जिससे संभावना असहज महसूस करती हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सना को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। लोग उनकी इस जिद्द पर गुस्से में नजर आ रहे हैं और उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।

संभावना सेठ ने दिया करारा जवाब

संभावना सेठ ने सना की इस जबरदस्ती पर करारा जवाब दिया। वीडियो में संभावना ने पलटवार करते हुए कहा, "अब आई ना ये अपनी असलियत पर।" इसके बाद संभावना सेठ बताती हैं कि उनका वजन हाल ही में 15 किलो बढ़ गया है, जिससे उनके पुराने कपड़े फिट नहीं हो रहे हैं। वह यह भी कहती हैं कि जो लोग उन्हें पसंद करते हैं, वे उन्हें ऐसे ही स्वीकार करेंगे, कपड़ों से फर्क नहीं पड़ता।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by BollywoodTalks (@bolywoodtalks)

यूजर्स ने किया संभावना को सपोर्ट

संभावना का यह जवाब सोशल मीडिया पर यूजर्स को बहुत पसंद आया और उन्होंने उनका समर्थन किया। इस घटना के बाद, सना खान पर गुस्से का इज़हार किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा, "तू मुस्लिम है, वो नहीं," जबकि दूसरे ने कहा, "हर किसी को जबरदस्ती बुर्का पहनाने की जरूरत नहीं है।" सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद सना खान को ट्रोल किया जा रहा है, जबकि संभावना सेठ को यूजर्स का पूरा समर्थन मिल रहा है।

PunjabKesari

सोशल मीडिया पर सना खान को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। लोग उन्हें समझा रहे हैं कि किसी गैर-मुस्लिम पर इस तरह का दबाव नहीं बनाना चाहिए। संभावना ने इस वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर भी शेयर किया है, जहां यूजर्स ने सना को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है।

ये भी पढ़े: Abdu Rozik ने Laughter Chefs 2 को क्यों किया अलविदा? सामने वजह आई

सना खान का फिल्म इंडस्ट्री छोड़ना और नया जीवन

सना खान ने 2020 में मुफ्ती अनस सईद से शादी के बाद फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी थी। शादी से पहले ही उन्होंने ग्लैमर वर्ल्ड को अलविदा कह दिया था और अपनी पुरानी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया से हटा दी थीं। अब वह पूरी तरह से इस्लामिक लाइफस्टाइल अपना चुकी हैं और दो बच्चों की मां बन चुकी हैं। सना खान अब अपने परिवार के साथ एक सादगी भरी जिंदगी बिता रही हैं।

रमजान के महीने में सना खान का नया शो 'रौनक-ए-रमजान'

सना खान का नया शो 'रौनक-ए-रमजान' भी चर्चा में है, जो वह रमजान के महीने में लेकर आ रही हैं। वह अपने फैंस को धर्म से जुड़े उपदेश देने के लिए सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और धार्मिक कार्यों में शामिल होती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static