Sambhavna की खुशियों को लगा ग्रहण, सदमे में एक्ट्रेस, 3 महीने में बाद खो दिया Baby

punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2024 - 06:47 PM (IST)

नारी डेस्कः पिछले काफी समय से संभावना सेठ (Sambhavna Seth) , टीवी की दुनिया से दूर हैं लेकिन वह अपने यू-ट्यूब ब्लॉग के चलते लाइमलाइट में रहती है। संभावना ने अपने मां ना बनने का दुख कई बार अपने फैंस के साथ शेयर किया है। आईवीएफ ट्रीटमेंट (IVF Treatment) भी कई बार फेल हो जाने का दुख वह सहन कर चुकी हैं लेकिन एक बार खुशियां उनके घर आते-आते फिर रह गई हैं। संभावना तीन महीने की प्रेगनेंट थी और वह अपने मां बनने की खबर फैंस के साथ साझा करने ही वाली थी कि उससे पहले ही उनकी खुशियां दुख में बदल गई। तीन माह की प्रेगनेट संभावना का मिसकैरेज हो गया है। उनका आईवीएफ ट्रीटमेंट इस बार भी फेल हो गया है। 

PunjabKesari

अचानक मिसकेरेज के चलते संभावना सदमे में हैं। उनके पति अविनाश द्विवेदी ने बताया कि संभावना तीन महीने की प्रेगनेंट थी और वह 19 दिसंबर को ये बात अपने फैंस के साथ शेयर करने वाले थे लेकिन 18 दिसंबर को हुई स्कैन में पता चला कि बच्चे की हार्टबीट नहीं है। संभावना का मिस कैरेज हो चुका है। अविनाश और संभावना दोनों ही गहरे दुख में हैं। दोनों के आंसू नहीं थम रहे। अविनाश ने बताया कि संभावना डॉक्टर की हर गाइडलाइन का ध्यान से पालन कर रही थी। सब अच्छा जा रहा था और स्कैन भी बहुत बेहतरीन थे जिसे देखकर डॉक्टर को लगता था ये ट्विंस बेबी है।

PunjabKesari

अविनाश ने कहा- बेबी की हार्ट बीट आ चुकी थी और इस बार जब स्कैन करवाई गई तो उसमें बेबी की हार्ट बीट नहीं आई। ऐसा क्यों हुआ हमें नहीं पता, डाक्टर्स के पास भी इसका कोई जवाब नहीं था। हर दिन संभावना को 2-4 इंजैक्शन लग रहे थे। वो दर्द में थी। हमने मैंटली, इमोशनली, फाइनेंशियली इंवेस्ट किया था। संभावना ने बहुत झेला है उसके लिए मुझे बहुत दुख है। प्रैगनेंसी के चलते ही हम ब्लॉग नहीं बना पा रहे हैं लेकिन दर्द में भी संभावना वीडियो बना रही थी। संभावना को इंटरनल इश्यूज रहते थे,तबीयत खराब रहती थी। दिन भर बच्चे के साथ कुछ गलत ना हो जाए इसकी एंग्जाइटी रहती थी। अब हमारा
दिल टूट गया है। 

PunjabKesari

संभावना के मुताबिक, दो हफ्ते पहले उनकी कमर में बहुत तेज दर्द हुआ था। डाक्टर्स ने कहा शायद मिसकैरेज की वजह से ही उन्हें यह तेज दर्द हुआ। बता दें कि 44 साल की संभावना सेठ ने अविनाश द्विवेदी साल 2016 में शादी हुई थी। वह 4 बार आईवीएफ करवा चुकी थी जो फेल हो गया था अब पांचवी बार आईवीएफ के जरिए प्रेगनेंट हुई थी लेकिन अब तीन महीने बाद उनका मिसकेरेज हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Related News

static