सलमान खान के फैन्स को बड़ा झटका, ईद पर नहीं आएगी 'टाइगर 3'
punjabkesari.in Saturday, Oct 15, 2022 - 06:20 PM (IST)
सलमान खान दिवाली पर फैंस को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। उन्होनें 'टाइगर 3' को लेकर बड़ी अनाउंसमेंट की है। दरअसल फिल्म पहले 21 अप्रैल, 2023 को स्क्रीन पर आने वाली थी। लेकिन अब अगले साल दिवाली के दौरान सिनेमाघरों में आएगी, जिसकी जानकारी खुद फिल्म के अभिनेता सलमान खान ने दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर यह जानकारी फैंस के साथ शेयर की।
3 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
ये फिल्म टाइगर फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है। 'टाइगर 3' में सलमान खान और कटरीना कैफ के साथ इमरान हाशमी भी लीड रोल में हैं। इस फिल्म में रॉ ऐजेंट टाइगर और आईएसआई एजेंट जोया की कहानी को दिखाया जाएगा। फिल्म हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू में भी रिलीज होगी।
नहीं करना पड़ेगा फैंस को ज्यादा इंतजार
वैसे सलमान के फैंस को निराश होने की जरुरत नहीं है क्योंकि ‘किसी का भाई किसी की जान’ ईद 2023 पर रिलीज होगी तो फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित इस फिल्म से श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। वहीं इस फिल्म में शहनाज गिल के होने की खबर है।