दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो का लेफ्ट वेंट्रिकुलर हुआ फेल, जल्द होगी एंजियोग्राफी
punjabkesari.in Thursday, Sep 02, 2021 - 10:26 AM (IST)
बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार की पत्नी और एक्ट्रेस सायरा बानो की हालत इन दिनों खराब चल रही हैं। वह पिछले चार दिनों से मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती हैं। बता दें कि सायरा बानो को सांस लेने में तकलीफ के साथ सीने में दर्द की भी शिकायत थी जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा हालांकि उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है।
सायरा बानो का लेफ्ट वेंट्रिकुलर फेल हो गया
सायरा बानो का इलाज कर रहे डॉक्टर नितिन गोखले ने उनकी सेहत को लेकर अपडेट दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनका लेफ्ट वेंट्रिकुलर फेल हो गया है। इस वजह से उनकी एंजियोग्राफी होगी और फिर इलाज किया जाएगा। उन्होंने बताया किया उनकी सेहत में सुधार है और ये अनुमान लगाया जा रहा है कि आज उन्हें आईसीयू से बाहर लाकर नॉर्मल वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा।
डायबिटीज कंट्रोल करने पर ही एंजियोग्राफी होगी
नितिन गोखले ने बताया कि एंजियोग्राफी अपने समय पर की जाएगी, लेकिन इसके पहले सायरा बानो को डिस्चार्ज किया जाएगा और उन्हें एंजियोग्राफी के लिए उन्हें फिर से एडमिट होना पड़ेगा, लेकिन इसके लिए उनके डायबिटीज को कंट्रोल करना जरूरी है।
शौहर दिलीप कुमार के जाने के बाद टूट गई सायरा बानो
बता दें कि 76 साल की सायरा बानो पिछले 54 सालों से दिलीप कुमार के साथ अपनी जिदंगी के हर पल गुजारे लेकिन उनके देहांत के बाद वह टूट सी गई है। सूत्रों के मुताबिक, दिलीप साहब के इंतकाल के बाद से सायरा बानो काफी गुमसुम सी रहने लगी हैं, उन्हें लगातार दिलीप साहब की याद सताती है और वो परिवार से सदस्यों से उनके बारे में ही बातें करती रहती हैं।
धर्मेंद्र को बताया था मेरी तबीयत ठीक नहीं है
बाॅलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने हाल ही में बताया था कि चार दिन पहले सायरा बानो से मोबाइल पर बात की थी। सायरा ने उनके मिस्ड कॉल पर उन्हे कॉल किया था। उन्होंने कहा कि तब मैं उनसे संपर्क नहीं कर सका और उन्होंने वापस कॉल किया। उन्होंने मुझे बताया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है।