मंगल का साल 2025ः पैसा-तरक्की मिलेगा बेशुमार, कर लें हनुमान जी का ये उपाय!
punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 05:07 PM (IST)
नारी डेस्कः साल 2025 की शुरुआत हो गई है और हर कोई यही चाहता है कि उनका नया साल खुशियां और तरक्की लेकर आए इसलिए तो बहुत से लोग छोटे-छोटे उपाय भी करते रहते हैं ताकि घर परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहे। चलिए आपको डॉ. जय मदान के बताए कुछ ऐसे उपाय बताते हैं जो इस साल को बहुत खास बना देंगे और आपको खास आशीर्वाद प्राप्त होगा। साल 2025 का अगर जोड़ करें तो यह बनता है नंबर 9 इसलिए ये साल मंगल का साल होगा और मंगल को रूल करते हैं हनुमान जी। आपको इस साल हनुमान जी की कुछ तस्वीरें अपने घर में लगानी हैं। संकटमोचन आपकी सारी समस्याओं का हल निकालेंगे।
अच्छी सेहतः जिन लोगों की सेहत खराब रहती है
जिन लोगों को हैल्थ इश्यूज रहते हैं उन्होंने नॉर्थ-ईस्ट में हनुमान जी की संजीवनी बूटी पर्वत उठाने वाली तस्वीर लगानी हैं। नॉर्थ ईस्ट कमरे और घर में नॉर्थ ईस्ट कोने में कही भी आप यह तस्वीर लगा सकते हैं।
आत्मबलः जिनमें आत्मविश्वास की कमी है
जिन लोगों में आत्मविश्वास की कमी रहती हैं उन्हेंन साउथ-ईस्ट में वीर हनुमान जी की गदा उठाए तस्वीर लगानी है।
शांत रहेंः जिन्हें गुस्सा बहुत आता है
जिन लोगों को गुस्सा बहुत आता है संकटमोचन हनुमान जी की मेडिटेशन करते की तस्वीर नॉर्थ-ईस्ट में लगानी चाहिए।
सद्धभावनाः दया, भलाई और दूसरों की मदद करने की प्रवृत्ति
अगर आप खुद में दया और सद्धभावना वाली प्रवृति चाहते हैं तो हनुमान जी की वो तस्वीर साउथ में लगाएं जिसमें वह बैठी मुद्रा में हाथ उठाए आशीर्वाद दे रहे हैं।
तरक्की और नामः जो लोग फेम और उन्नति पाना चाहते
जो लोग फेम पाना चाहते हैं उन्हें उड़ते हुए हनुमान जी जिसमें उन्होंने अपने कंधे पर श्रीराम और लक्ष्मण जी को बिठाया वो तस्वीर साउथ में लगाएं।
कोर्ट-कचहरीः लीगल इश्यूज में फंसे लोग
जो लोग कोर्ट कचहरी के काम में फंसे हैं उन्होंने घर की वेस्ट डायरेक्शन में झंडा पकड़े हनुमान जी की तस्वीर लगानी चाहिए। अटकें काम बनेंगे और जीत मिलेगी।
परिवारिक प्यारः घर परिवार में खुशी भरा माहौल
घर परिवार में प्यार भरा वातावरण चाहते हैं तो हनुमान जी की वो तस्वीर लगाए जिसमें उनके दिल उनके मन में श्रीराम और सीता जी बसे हैं। इस तस्वीर को नॉर्थ-ईस्ट में लगाए। हनुमान जी की ये पावरफुल एनर्जी आपके जीवन में खुशियां और सुख-समृद्धि लेकर आए।
.