बरसाना के राधा रानी मंदिर में मची चीख-पुकार, हवा में अटकी श्रद्धालुओं की जान

punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 06:01 PM (IST)

नारी डेस्क:  उत्तर प्रदेश के मथुरा के बरसाना में राधारानी मंदिर के लिए हाल में शुरू किए गए रोप-वे की तीन ट्रॉलियां मंदिर से वापसी के समय नियंत्रण से बाहर हो गईं और नियंत्रित गति से नीचे लौटने के बजाए तेज गति से आते हुए धरातल पर बने स्टेशन से टकरा गईं। वैसे तो इस घटना में किसी को चोट नहीं लगी लेकिन लोगों में दहशत जरूर फैल गई।

PunjabKesari
दरअसल श्रद्धालुओं को बरसाना में करीब 200 मीटर ऊंचे ब्रह्मांचल पर्वत पर स्थित राधारानी मंदिर तक जाने और आने की सुविधा मुहैया कराने के लिए रोप-वे का संचालन किया जा रहा है। इस रोप-वे की शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले सात मार्च को की थी। वह तब स्वयं भी इसी रोप-वे से मंदिर तक गए थे और उससे वापस भी आए थे। घटना मंगलवार अपराह्न करीब 2:30 बजे घटी जब अचानक कुछ ही पलों के लिए रोप-वे की विधुत आपूर्ति बाधित हो गई, जिसके कारण रोप-वे की मोटर बंद हो जाने से ऊपर से वापस लौट रहीं तीन ट्रॉलियां नियंत्रण से बाहर हो गईं और तेजी से नीचे की ओर आते हुए आधार स्टेशन से टकरा गईं।

PunjabKesari
 इस घटना से ट्रॉली में बैठे 18 श्रद्धालु अत्यधिक भयभीत होकर चीखने-चिल्लाने लगे, ट्रॉलियों के केबिन में लगे कांच टूट गए। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत सभी श्रद्धालुओं को बाहर निकाला और उन्हें ढांढस बंधाया।  अन्य ट्रॉलियों में सवार लोग जो ऊपर जा रहे थे, उन्हें भी एक-एक करके उतार लिया गया। बताया जा रहा है कि  फिलहाल रोप-वे का संचालन बंद कर दिया गया है। मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है, जिसकी देखरेख में रोप-वे का निर्माण किया गया था। इस घटना ने लोगों के मन में डर पैदा कर दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static