RJ Mahvash की तबीयत बिगड़ी, इस बीमारी की चपेट में आईं – फैंस कर रहे हैं दुआ
punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 05:42 PM (IST)

नारी डेस्क: सोशल मीडिया की मशहूर इंफ्लुएंसर और आरजे (रेडियो जॉकी) महवश, जो अक्सर अपने बेबाक अंदाज और पोस्ट्स के लिए जानी जाती हैं, इन दिनों अपनी खराब तबीयत को लेकर चर्चा में हैं। यूजी चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड कही जाने वाली महवश ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक हेल्थ अपडेट शेयर किया है, जिसे देखकर उनके फैंस काफी चिंतित हो गए हैं।
क्या हुआ आरजे महवश को?
आरजे महवश ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में खुलासा किया कि उन्हें डेंगू हो गया है। उन्होंने बताया कि उनकी तबीयत पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रही थी और अब डॉक्टरों की जांच के बाद यह सामने आया है कि वह डेंगू की चपेट में आ गई हैं। यह खबर सुनते ही सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों ने उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना करना शुरू कर दी। महवश सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं और अपने फॉलोअर्स के साथ हर छोटी-बड़ी बात शेयर करती हैं। उनकी ईमानदारी और खुलापन ही है जो उन्हें यूथ के बीच बेहद पॉपुलर बनाता है।
‘प्यार, पैसा और प्रोफिट’ सीरीज में दिख रहीं महवश
फिलहाल आरजे महवश अपनी वेब सीरीज ‘प्यार, पैसा और प्रोफिट’ को लेकर भी सुर्खियों में हैं। इस सीरीज में वह गरिमा नाम की एक लड़की का किरदार निभा रही हैं। सीरीज को लेकर उन्होंने काफी प्रमोशन भी किया है। खास बात ये है कि युज़वेंद्र चहल ने भी इस सीरीज का प्रमोशन अपने इंस्टाग्राम पर किया और महवश को शुभकामनाएं दी थीं।
क्या है चहल और महवश के बीच का रिश्ता?
आरजे महवश और क्रिकेटर युज़वेंद्र चहल को लेकर लंबे समय से अफवाहें चल रही हैं कि दोनों के बीच कुछ खास रिश्ता है। हालांकि, इन खबरों की कभी कोई पुष्टि नहीं हुई। चहल के तलाक के बाद से दोनों को एक साथ कई बार देखा गया, जिससे इन अफवाहों को और हवा मिली। लेकिन अभी तक दोनों ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
फैंस कर रहे हैं दुआ
फिलहाल महवश के फैंस उनकी तबीयत को लेकर काफी चिंतित हैं और सोशल मीडिया पर उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। उम्मीद है कि वह जल्द ही स्वस्थ होकर फिर से पहले की तरह अपनी एनर्जेटिक पोस्ट्स और काम से फैंस का दिल जीतेंगी।