बिग बी के नाती को गले लगाकर रेखा ने खूब लुटाया प्यार , लोग बोले- तुम्हें नानी जया कभी माफ नहीं करेगी
punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2024 - 01:37 PM (IST)
दिग्गज अभिनेत्री रेखा का दिग्गज बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन के नाती अभिनेता अगस्त्य नंदा को गले लगाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो हाल ही में मुंबई में भारतीय सिनेमा के दिग्गज राज कपूर की शताब्दी समारोह का है। इस कार्यक्रम का आयोजन हिंदी फिल्म उद्योग के पहले खानदान कपूर परिवार ने किया था और इसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नीतू कपूर, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर और अन्य दिग्गज शामिल हुए थे।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा को गले लगाती नजर आई फिर बेहद प्यार से उनके गाल पर अपना हाथ रखती हैं। बदले में, अगस्त्य ने उन्हें गले लगाने के बाद नमस्ते किया। इस वीडियो में सिकंदर खेर भी नजर आए। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने मीम्स की बाढ़ लगा दी।
एक यूजर ने लिखा- अगस्त्य अब घर जाकर कहेगा- "मुझको नान जी माफ़ करना, गलती मारे से हो गई "। कुछ ने चुटकी लेते हुए कहा- तुम्हारी नानी जया बच्चन तुम्हे कभी माफ नहीं करेंगी। दरअसल अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता की शादी निखिल नंदा से हुई है जो राज कपूर की बेटी रितु नंदा के बेटे हैं। इसलिए, श्वेता और उनके बच्चे नव्या और अगस्त्य को अक्सर कपूर परिवार के साथ घूमते देखा जाता है।
वहीं रेखा और बिग बी का एक इतिहास रहा है क्योंकि दिग्गज बॉलीवुड मेगास्टार जया बच्चन से विवाहित होने के दौरान रेखा के साथ रिश्ते में थे। इसी दौरान अमिताभ बच्चन 'कुली' के सेट पर घायल हो गए थे। ऐसा कहा जाता है कि रेखा ने बच्चन के ठीक होने के लिए प्रार्थना की। अभिनेता ठीक हो गए लेकिन उनका इलाज जारी रहा। आखिरकार, रेखा और बिग बी का रोमांस खत्म हो गया और वे शादी में जया बच्चन के साथ रहे।