सावन में श्रृंगार के लिए लें दिग्गज अदाकारा रेखा से लें स्टाइलिंग टिप्स, बनाएं अपना खास लुक
punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 10:14 AM (IST)

नारी डेस्क: सावन का महीना जल्द ही आने वाला है और इस मौके पर खुद को स्टाइलिश और खूबसूरत दिखाना हर किसी की इच्छा होती है। ऐसे में बॉलीवुड की मशहूर और दिग्गज अदाकारा रेखा से आप प्रेरणा ले सकती हैं। उनका स्टाइल फॉलो करके आप भी सावन में अपने लुक को खास और यूनिक बना सकती हैं।
रेखा का फैशन सफर और खासियत
रेखा ने 1970 में फिल्म 'सावन भादो' से अपने करियर की शुरुआत की थी और तब से लेकर अब तक उनकी खूबसूरती और फैशन सेंस लोगों के दिलों में बसा हुआ है। उनकी स्टाइलिंग ने कई युवा एक्ट्रेसेस को भी टक्कर दी है। उनकी साड़ियों के खास लुक इस सावन में आपके लिए प्रेरणा बन सकते हैं।
गोल्डन सिल्क साड़ी - रॉयल और क्लासी लुक
रेखा ने फिल्म ‘छपाक’ के प्रीमियर पर गोल्डन सिल्क साड़ी पहनी थी जो बहुत ही रॉयल और खूबसूरत लगती है। ऐसी साड़ी हर महिला के वार्डरोब में होनी चाहिए। यह साड़ी सावन के त्योहार पर पहनने के लिए एकदम परफेक्ट है।
कांजीवरम साड़ी - सावन के लिए बेहतरीन चॉइस
रेखा की ऑरेंज और गोल्डन कांजीवरम साड़ी भी बेहद खूबसूरत लगती है। यह रंग संयोजन सावन के माहौल से मेल खाता है और इसे पहनकर आप भी रॉयल फील कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें: दुनिया की सबसे महंगी हील्स: कीमत 141 करोड़ रुपये, सोना-हीरा जड़ित फुटवियर देखकर उड़ जाएंगे होश!
बनारसी पिंक साड़ी में निखारें अपनी खूबसूरती
पिंक रंग की बनारसी साड़ी जिसमें गोटा प्लेट्स का काम हो, रेखा पर बेहद खूबसूरत लगती है। सावन में आप इस लुक को अपनाकर भी अपनी खूबसूरती बढ़ा सकती हैं।
ग्रीन और पिंक का कमाल
रेखा की ग्रीन और पिंक कॉम्बिनेशन वाली साड़ी भी बहुत ही आकर्षक है। इसे हेवी ज्वेलरी और बालों में गजरा लगाकर पहने तो आपका लुक और भी खास बन जाएगा।
गोल्डन साड़ी के साथ मैरून या रेड ब्लाउज
सावन के लिए रेखा का गोल्डन कलर की साड़ी मैरून या रेड ब्लाउज के साथ पहनना एक रॉयल लुक देता है। हेवी ज्वेलरी और फूलों से सजाए बाल इस लुक को परफेक्ट बनाते हैं। इस सावन, रेखा की इन खूबसूरत साड़ी स्टाइलिंग टिप्स को अपनाएं और अपने श्रृंगार को एक नया आयाम दें। इससे न सिर्फ आपका लुक बढ़ेगा, बल्कि आप भी एक्ट्रेस जैसी आकर्षक और स्टाइलिश नजर आएंगी।