मां की मौत, पिता लापता अब दादी ने कर दी निलामी , पढ़िए 200 रुपए में बिकने वाले  बच्चे की दर्दनाक कहानी

punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 07:28 PM (IST)

नारी डेस्क: कहा जाता है कि बच्चे को माता- पिता के बाद जो सबसे ज्यादा प्यार करता है वह है दादा- दादी। अक्सर हमने देखा है कि  दादा- दादी अपने पोता-पोती की खुशी के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं, लेकिन हाल ही में जो खबर आई है उसे सुन रिश्तों पर विश्वाश करना मुश्किल हो जाएगा। एक दादी ने सिर्फ 200 रुपए के लिए अपने पोते को बेच दिया।

 

यह भी पढ़ें: चहल से पहले जिंदगी की पिच पर ये क्रिकेटर भी हुए बोल्ड


यह हैरान- परेशान कर देने वाली घटना है ओडिशा के मयूरभंज जिले की जहां 65 वर्षीय विधवा मंद सोरेन बेहद मुश्किल से अपना जीवन गुजार रही है। कोरोना काल में उनकी बहू की मौत हो गई थी उनका बेटा भी कहीं चला गया, ऐसे में वह अपने 7 साल के पोते के साथ  अपनी बहन के घर रह रही थी और भीख मांगकर अपना और पोते का पेट भर रही थी।

 

यह भी पढ़ें: ‘ब्रेस्ट पकड़ना, पाजामे का नाड़ा तोड़ना रेप का प्रयास नहीं...’ 
 

बढ़ती उम्र के चलते वह अपने पोते  के लिए कुछ कर नहीं पा रही थी, ऐसे में उसने एक अज्ञात व्यक्ति को 200 रुपये में पोता सौंप दिया, ताकि वह अच्छे से रह सके, उसे भरपेट खाना और अच्छी परवरिश मिल सके। इस मामले की जानकारी स्थानीय पंचायत समिति के सदस्य को मिली, इसके बाद बाल संरक्षण विभाग और रासगोविंदपुर की CDPO अधिकारी ने दादी-पोते को सरकारी संरक्षण में ले लिया। वृद्ध महिला का कहना है कि उसने बच्चे को बेचने की बजाय, उसे पढ़ाई-लिखाई के लिए एक दंपत्ति को सौंपा था, क्योंकि उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static