नम आंखों से मनोज कुमार काे अंतिम विदाई देने पहुंची रवीना टंडन, बोली- साथ लाई हूं अंकल की  तीन पसंदीदा चीजें

punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 03:03 PM (IST)

नारी डेस्क: अभिनेत्री रवीना टंडन ने दिवंगत दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्माता मनोज कुमार के साथ अपने गहरे भावनात्मक संबंध के बारे में बताया।  अभिनेता के निधन की दुखद खबर सुनने के बाद, रवीना मनोज कुमार के बेटे और परिवार से मिलने उनके आवास पर गईं। मीडिया से बात करते हुए, उन्होंने दिग्गज अभिनेता के साथ अपने खास संबंध को साझा किया और खुलासा किया कि उन्होंने उनके पिता को फिल्म उद्योग में पहला ब्रेक दिया था। उन्होंने बताया कि कैसे मनोज कुमार न केवल उद्योग में कई लोगों के लिए एक गुरु थे, बल्कि एक पिता की तरह भी थे। 

PunjabKesari
रवीना ने मीडिया से कहा- “मैं मनोज कुमार अंकल को कई सालों से जानती हूं। दरअसल, उन्होंने ही मेरे पापा को फिल्मों में ब्रेक दिया था। वह हम सभी के लिए पिता जैसे थे और आज मेरे पास उनकी तीन पसंदीदा चीजें हैं जो मैं उन्हें अर्पित करूंगी। एक है महाकाल की रुद्राक्ष माला, दूसरी है साईं बाबा की विभूति और तीसरी है भारतीय ध्वज। मेरे लिए वह मेरा भारत थे, वह हमेशा मेरा भारत हैं और रहेंगे। उन्होंने जिस तरह की प्रेरणादायक फिल्में बनाईं, वैसी किसी और ने नहीं बनाई और न ही कोई कभी बना पाएगा। मुझे मनोज जी का हर गाना याद है और मेरा सबसे पसंदीदा गाना 'जब जीरो दिया भारत' है। वह हमारे लीजेंड हैं और हमेशा रहेंगे।”

PunjabKesari
 फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने मनोज कुमार के निधन को एक युग का अंत बताया। उन्होंने  मीडिया से कहा- "यह बहुत बड़ी क्षति है। मेरा मानना ​​है कि यह एक युग का अंत है। मनोज जी एक उल्लेखनीय व्यक्ति और फिल्म निर्माता थे, जिनका भारतीय फिल्म उद्योग में योगदान बहुत बड़ा था। जिस तरह से वे अपनी फिल्मों की शूटिंग करते थे और सामाजिक ताने-बाने को पेश करते थे - चाहे वह देशभक्ति के माध्यम से हो या गीत फिल्मांकन के माध्यम से - वह वास्तव में असाधारण था। उनकी फिल्में हमेशा लोगों को प्रभावित करती थीं। मैंने रोटी कपड़ा और मकान, पूरब और पश्चिम और क्रांति देखी हैं - वे हमेशा दर्शकों को जोड़ती थीं। उन्होंने एक ऐसे युग का प्रतिनिधित्व किया जब पूरा देश उनसे जुड़ा हुआ था..."।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static