इस साल क्यों टल गई रणबीर-आलिया की शादी? एक्टर ने फैंस को दे ही दिया जवाब
punjabkesari.in Thursday, Dec 24, 2020 - 04:22 PM (IST)
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के फैंस को अब बस इसी पल का इंतजार है कि कब दोनों शादी के बंधन में बधेंगे। दोनें एक साथ कईं बार स्पॉट भी किए जा चुके हैं। वहीं आलिया की रणबीर की फेमिली के साथ बॉन्डिंग भी किसी से छिपी नहीं है लेकिन हर बार रणबीर और आलिया की शादी को लेकर कईं कयास लगाए जाते हैं लेकिन आज तक इस पर आलिया और रणबीर ने इस पर कभी कुछ कहा नहीं है लेकिन अब शायद रणबीर ने इस बारे में चुप्पी तोड़ते हुए बता दिया कि वह कब शादी करेंगे।
आलिया संग शादी की खबरों पर रणबीर ने तोड़ी चुप्पी
दरअसल अपने एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने आलिया संग शादी की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि अगर कोरोना न होता तो वह और आलिया शादी कर चुके होते। रणबीर ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा कि कोरोना के कारण उनकी लाइफ काफी प्रभावित हुई है और इसकी के चलते उन्होंने शादी को टालने का फैसला लिया।
इतना ही नहीं आपको बता दें कि इस साल की शुरूआत से ऐसी खबरें आ रही थी कि रणबीर आलिया संग 2020 के अंत में शादी के बंधन में बंध सकते है। वहीं रणबीर ने अपने हाल ही में इंटरव्यू में कहा वह कुछ और कहने की बजाय यही कहना चाहते हैं कि हम जल्दी ही शादी करेंगे।
गर्लफ्रेंड आलिया के बारे में यह बोले रणबीर
वहीं अपने इंटरव्यू में रणबीर ने आलिया के बारे में बात करते हुए कहा वह हमेशा कुछ न कुछ सीखती रहती हैं। रणबीर ने आगे कहा कि आलिया भट्ट ओवरएचीवर हैं और मैं उसके मुकाबले खुद को अंडर एचीवर फील करता हूं। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान मैंने कुछ भी सीखने का प्रयास नहीं किया लेकिन आलिया ने इस दौरान भी काफी कुछ सीखा।
शादी की बात पर आलिया ने भी तोड़ी थी चुप्पी
आपको बता दें कि हाल ही में आलिया ने वेबसाइट से बीतचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा, 'सभी मुझसे यही सवाल पूछते हैं कि मैं कब शादी करूंगी। मैं अभी 25 साल की हूं और इस उम्र में शादी करना मेरे लिए बहुत जल्दी होगा।' लेकिन अब इस बीच रणबीर की इस स्टेटमेंट के बाद फैंस इसी इंतजार में हैं कि कब दोनों अपनी शादी की गुड न्यूज फैंस के साथ साझा करेंगे।