रामबन में कुदरत का कहर! भूस्खलन बना काल, दो मंजिला होटल मलबे में दबा, 3 की गई जान
punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 11:18 AM (IST)

नारी डेस्क: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में कुदरत ने कहर बरपा दिया। रविवार तड़के हुई मूसलाधार बारिश के बाद अचानक भूस्खलन हुआ, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। धर्मकुंड गांव में कई मकान और गाड़ियां मलबे में दब गईं, जबकि एक दो मंजिला होटल पूरी तरह ध्वस्त हो गया। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य को राहत टीमों ने समय रहते सुरक्षित बाहर निकाला। प्रशासन और राहत एजेंसियां मौके पर पहुंचकर लगातार बचाव और राहत कार्य में जुटी हैं।
40 से अधिक मकान मलबे में दब , हाईवे बंद
धर्मकुंड गांव में अचानक आए पानी और मलबे के कारण करीब 40 मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। नेशनल हाईवे पर भी कई स्थानों पर मलबा जमा हो गया, जिससे आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है। प्रशासन ने यात्रियों से हाईवे से बचने की अपील की है।
3 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया
रामबन के बघाना गांव में एक मकान ढहने से तीन लोगों की जान चली गई। पुलिस, एसडीआरएफ और अन्य एजेंसियों की मदद से धर्मकुंड से करीब 100 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी हैं।
डिप्टी सीएम और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे
जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सीएम सुरिंदर कुमार चौधरी और जिले के डिप्टी कमिश्नर बसीर-उल-हक चौधरी ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायज़ा लिया। अधिकारियों ने बताया कि नुकसान का विस्तृत आकलन किया जा रहा है, और जरूरतमंदों को जल्द ही सहायता दी जाएगी।
होटल की दो मंजिलें मलबे में दबीं, कई गाड़ियां बर्बाद
स्थानीय निवासी सुनील कुमार, जो श्रीनगर जा रहे थे, ने बताया कि उन्होंने बारिश के चलते रामबन में एक होटल में रुकने का फैसला किया। रात करीब 3 बजे भारी मलबा होटल पर गिरा, जिससे होटल की दो मंजिलें दब गईं। हालांकि सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन मलबे में 8 से 10 गाड़ियां दबकर क्षतिग्रस्त हो गईं।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, सभी टीमें अलर्ट पर
रामबन पुलिस के एसएसपी कुलबीर सिंह ने बताया कि सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है और प्रभावित क्षेत्रों में टीमें चौबीसों घंटे बचाव कार्य में लगी हुई हैं। सेना, पुलिस, एसडीआरएफ, सिविल क्यूआरटी और प्रशासनिक एजेंसियां मिलकर राहत कार्य चला रही हैं।
अधिकारियों ने बताया कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। मलबे से गाड़ियों और अन्य सामग्री को हटाने का कार्य भी चल रहा है। प्रशासन का कहना है कि जल्द ही सभी प्रभावित परिवारों को मदद और पुनर्वास प्रदान किया जाएगा।