Reel बनाने का जुनून पड़ गया भारी, वीडियो बना रही लड़की बह गई नदी में
punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 04:20 PM (IST)

नारी डेस्क: हम सभी जानते हैं कि रील के चक्कर में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, उसके बावजूद इसे लेकर पागलपंती कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक लड़की पर भी रील का जुनून इस कदर भारी पड गया कि उसकी जान ही चली गई। मौत का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर युवाओं को सीख लेनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: बच्चे की परवरिश और करियर के बीच बैलेंस करना कल्कि के लिए भी नहीं है आसान
उत्तरकाशी से आए का एक खौफनाक वीडियो में एक युवती नदी में उतरकर रील बना रही थी और इसी दौरान अचानक नदी के तेज बहाव में उसका पैर फैसला, जिसके बाद वह पल भर में नदी में समा गई। वह देखते ही देखते नदी में बह गई लेकिन पास खडे लोग उसे बचा नहीं पाए।
यह भी पढ़ें: हर वक्त शरीर में रहता है दर्द तो संभल जाओ
घटना के बाद जब रेस्क्यू टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया तो भी काफी ढूंढने के बाद भी युवती का पता नहीं चल पाया। बताया जा रहा है कि, युवती के साथ और लोग भी आए हुए थे, लेकिन अब उन्हें उनके बिना ही वापस जाना पड़ेगा। यह वीडियो उन लोगो के लिए सबक है जो रील बनाने के चक्कर में अपनी जान के साथ खिलवाड करते हैं।