पूर्व CM की बेटी से फिल्म का रोल दिलाने के नाम पर 4 करोड़ की ठगी, पुलिस ने दर्ज किया केस
punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2025 - 04:16 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_16_14_342188008ayushi.jpg)
नारी डेस्क: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक के साथ एक फिल्म में लीड एक्ट्रेस का रोल दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी की गई है। इस धोखाधड़ी के बारे में खुद आरुषि ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है। आइए जानते हैं इस मामले के बारे में विस्तार से।
एफआईआर में क्या है मामला?
आरुषि निशंक ने अपने पति अभिनव पंत के साथ देहरादून स्थित राजपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि उन्हें फिल्म में लीड एक्ट्रेस का रोल देने और बड़े मुनाफे का लालच देकर 4 करोड़ रुपये की ठगी की गई। शिकायत में आरुषि ने कहा कि उन्हें फिल्म में रोल देने के नाम पर धोखा दिया गया और बाद में न तो उन्हें फिल्म में काम दिया गया और न ही कोई स्क्रिप्ट ही फाइनल की गई।
फिल्म प्रोड्यूसर पर मामला दर्ज
आरुषि ने इस मामले में मुंबई के दो फिल्म प्रोड्यूसरों, मानसी वरुण बागला और वरुण प्रमोद कुमार बागला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। आरुषि ने इन दोनों पर सिर्फ ठगी का आरोप नहीं लगाया, बल्कि मानसिक उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी देने का भी इल्जाम लगाया है।
फिल्म और लीड रोल का झांसा
आरुषि ने अपनी शिकायत में बताया कि मानसी और वरुण ने उनसे देहरादून स्थित उनके घर पर मुलाकात की थी, जहां इन दोनों ने खुद को मिनी फिल्मस प्रालि का डायरेक्टर बताया। इन दोनों ने आरुषि को एक फिल्म "आंखों की गुस्ताखियां" का ऑफर दिया, जिसमें शनाया कपूर और विक्रांत मेसी भी थे। इन दोनों ने आरुषि को फिल्म में एक लीड एक्ट्रेस का रोल देने का वादा किया, लेकिन इसके बदले उनसे 5 करोड़ रुपये निवेश करने को कहा। आरुषि ने 4 करोड़ रुपये इन दोनों को दे दिए, लेकिन इसके बाद न तो उसे फिल्म में रोल मिला और न ही उसे कोई स्क्रिप्ट दिखाया गया।
क्या अब आगे क्या होगा?
आरुषि निशंक की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और क्या आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाते हैं।