नहीं रही पंजाबी हिरोइन दलजीत कौर, पति की मौत के बाद फिल्मों से तोड़ दिया था नाता
punjabkesari.in Friday, Nov 18, 2022 - 10:18 AM (IST)
कई सुपरहिट पंजाबी फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाने वालीं नामी अभिनेत्री दलजीत कौर इस दुनिया में नहीं रही। लंबी बीमारी के चलते उनका वीरवार को निधन हो गया। दलजीत कौर नेसिर्फ फिल्मों में ही नहीं कबड्डी और हॉकी में भी नाम कमाया था। उनके निधन की खबर से फैन्स और इंडस्ट्री के लोग सदमे में हैं।
दलजीत कौर के चचेरे भाई हरिंदर सिंह खंगुरा के अनुसार कौर पिछले तीन वर्ष से ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थीं और बीते एक साल से कोमा में थीं। उन्होंने अपने चचेरे भाई के घर पर ही अंतिम सांस ली। अभिनेत्री ने दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज से स्नातक तक पढ़ाई करने के बाद 1976 में ‘दाज' फिल्म के साथ अपना करियर शुरू किया था। उन्होंने कई हिट फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें ‘पूत जट्टां दे' (1983), ‘मामला गड़बड़ है' (1983), ‘की बनू दुनिया दा' (1986), ‘पटोला' (1988) और ‘सईदा जोगन' (1979) शामिल हैं।
दलजीत ने पंजाबी फिल्म सिंग विस कौर में गिप्पी ग्रेवाल की मां का किरदार निभाया था। इतना ही नहीं वह अपने समय में कबड्डी और हॉकी की राष्ट्रीय खिलाड़ी भी रह चुकी हैं । दलजीत ने अपने एक्टर पति हरमिंदर सिंह देओल की रोड एक्सीडेंट में दुखद मौत के बाद फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था ।
दिमाग की गंभीर बीमारी से पीड़ित होने के कारण वह अपना पिछला सारा जीवन भूल चुकी थी। हालांकि कोई संतान ना होने के चलते वह कई सालों से अपने चचेरे भाई के घर रह रही थी। उनका निधन पंजाब फिल्म जगत के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।