मशहूर पंजाबी एक्टर सुखजिंदर शेरा का निधन, निमोनिया से थे पीड़ित
punjabkesari.in Wednesday, May 05, 2021 - 02:20 PM (IST)
हाल ही में पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से दुखभरी खबर सामने आई है। फेमस एक्टर और डायरेक्टर सुखजिंदर शेरा दुनिया को अलविदा कह गए हैं। सुखजिंदर के निधन की जानकारी उनके असिस्टेंट जगदेव सिंह ने दी है। बताया जा रहा है कि एक्टर बीती 17 अप्रैल को केन्या में अपने दोस्त के पास गए थे। जहां उन्होंने आखिरी सांस ली।
मिली जानकारी के मुताबिक सुखजिंदर सिंह को बुखार होने के बाद निमोनिया की पुष्टि हुई। एक्टर की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां वह जिंदगी से जंग हाल गए और दुनिया को अलविदा कह गए।
सुखजिंदर शेरा ने कई हिट पंजाबी फिल्मों में काम किया था। जिनमें 'यारी जट्ट दी', 'जट्ट ते जमीन' जैसी फिल्में शामिल है। इन दिनों वह अपनी आने वाली फिल्म 'यार बेली' की शूटिंग कर रहे थे। सुखजिंदर के परिवार वाले केन्या से उनका पार्थिव शरीर पंजाब लाना चाहते हैं। जिसके लिए वे केंद्र सरकार से संपर्क रहे हैं।