पापा निक की परछाई है मालती, पहली बार बेटी को लेकर कैमरे के सामने आई प्रियंका चोपड़ा
punjabkesari.in Tuesday, Jan 31, 2023 - 08:55 AM (IST)

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के फैन जिस घड़ी का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे आखिरकार वह आ ही गई। लोगों के प्यार को समझते हुए प्रियंका ने अपनी लाडली बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस का चेहरा दिखा दिया है। पहली बार इस नन्ही परी को कैमरे पर देखकर लोग उन पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
प्रियंका चोपड़ा हाल ही में लॉस एंजिलिस में एक इवेंट अटेंड करने पहुंची थीं, जहां निक जोनस अपने भाइयों केविन और जो जोनस के साथ परफॉर्म कर रिहे थे। अपने पित को चीयर अप करने मालती भी अपनी मां के साथ पहुंची थी। प्रियंका और निक की बेटी का ये पहला पब्लिक इवेंट था। ऐसे में दोनों ने अपनी बेटी का चेहरा दिखाने में कोई परहेज नहीं किया।
प्रियंका ने खुद इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में देख सकते हैं कि जोनास ब्रदर्स मंच पर जा रहे हैं और वही दूसरी तरफ प्रियंका पहली लाइन में बेटी मालती मैरी के साथ बैठी दिख रही हैं और निक के लिए चीयर करती नजर आ रही हैं। ऐसे में हर किसी की निगाहें मालती पर ही टिक गई।
हालांकि यह साफ नहीं हुआ है कि एक्ट्रेस ने यह वीडियो अनजाने में शेयर किया है या वह सच में अपनी बेटी का चेहरा अब छिपाना नहीं चाहती है। बात चाहे कुछ भी हो लेकिन उनकी बेटी ने पूरी लाइमलाइट लुटने का काम कर लिया। सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें छार्ठ हुई हैं। लोगों का कहना है कि मालती बिल्कुल अपने पापा की तरह दिखती है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हंगरी, पुर्तगाल सहित पांच देशों के राजदूतों के परिचय पत्र स्वीकार किए

दक्षिण चीन सागर में पहुंचा अमेरिकी युद्धपोत, चीन ने दी ‘‘गंभीर परिणाम'''' की धमकी

भारत और इराक के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों ने रक्षा सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई

कुल्लू : अटल टनल सहित कुंजुम, शिंकुला व बारालाचा दर्रे में हिमपात जारी