"महाराज जी आप तो लीला करते हैं..."Ashutosh Rana ने प्रेमानंद जी के साथ की ऐसी बातें कि सुनकर हो जाएगा मन खुश

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2025 - 09:31 AM (IST)

नारी डेस्क: 'छावा' में अपनी हालिया सफल भूमिका के लिए सराहे गए अभिनेता आशुतोष राणा ने संत प्रेमानंद जी महाराज से दिल को छू लेने वाली बातचीत की। राणा ने वीरवार को उनके आश्रम का दौरा किया, उनका आशीर्वाद लिया और महाराज के स्वास्थ्य के बारे में पूछा। वायरल रील में एक्टर ने जब  शिव तांडव सुनाया तो महाराज जी प्रसन्न हो गए। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bhajan Marg Official (@bhajanmarg_official)


एक प्रसिद्ध अभिनेता होने के बावजूद, आध्यात्मिक नेता के पास जाने पर आशुतोष राणा ने अपना परिचय दिया। बातचीत की शुरुआत में, 'दुश्मन' अभिनेता ने खुलासा किया कि वह गुरुदेव भगवान दद्दा जी देव प्रभाकर शास्त्री के भक्त हैं। उन्होंने महाराज से मिलने की इच्छा व्यक्त की और अपने मजाकिया अंदाज में उल्लेख किया कि आध्यात्मिक गुरु की एक झलक पाने के बाद वह स्वस्थ हो गए। 

PunjabKesari

राणा ने बताया कि पत्नी रेणुका शहाणे और राणा अपने बेटे के साथ हर दिन उनके प्रवचन देखते हैं। हालांकि महाराज ने हंसते हुए उन्हें बताया कि वह नियमित रूप से डायलिसिस कराते हैं, लेकिन अभिनेता ने अपने मधुर अंदाज में कहा- "ऐसा नहीं लगता, आप मुझे शरीर या आत्मा से अयोग्य नहीं लगते।"उन्होंने महाराज जी से कहा कि वह भगवान की लीला करते हैं अभी वह 80-85 साल जिएंगे। 

PunjabKesari
इसके बाद अभिनेता  ने कहा यह गुरु कृपा है आपके दर्शन हो गए, अन्यथा हम लोग माया के पंथ में फंसे रहते हैं। इस पर संत प्रेमानंद महाराज ने कहा कि अपनी प्रतिष्ठा,अपने धन और भोग वासनाओं को एक साइड में करके भक्ति पंथ पर चलना कठिन है। लोक प्रतिष्ठा मिलती है, इसके आगे चलने की कोई इच्छा नहीं होती, इस पर आशुतोष राणा ने कहा कि आपकी कृपा बनी रहे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static