खिली-खिली स्किन चाहिए तो घर पर ही तैयार करें अनार का टोनर
punjabkesari.in Monday, Jul 20, 2020 - 12:20 PM (IST)
जैसे-जैसे उम्र का पड़ाव बढ़ता जाता है वैसे वैसे महिलाओं की स्किन पर रिंकल्स पड़ने लगते हैं और उनकी स्किन लटकने लगती है और अपनी स्किन केयर के लिए महिलाएं बहुत सारे बाहरी प्रोडक्टस का इस्तेमाल करती हैं। जिससे उनकी स्किन को फायदे तो कम होते है लेकिन उनके चेहरे पर और बहुत सारी प्रोब्लमस हो जाती हैं। स्किन केयर प्रोड्क्टस की बात करें तो महिलाएं अपने बैग में टोनर हमेशा रखती हैं लेकिन मार्केट से खरीदा हुआ टोनर से ज्यादा लाभदायक आपके लिए घर पर बनाया गया टोनर होता है।
तो चलिए आज हम आपको घर पर टोनर बनाने का आसान सा तरीका बताते हैं इसके लिए आपको सिर्फ एक फल चाहिए जिसका नाम है अनार। अनार जिसे खाने से हमारे शरीर को बेमिसाल फायदे मिलते हैं उसी अनार से हमारी स्किन को भी बहुत से लाभ मिलते हैं। टोनर बनाने से पहले हम आपको बता दें कि इसे लगाने से स्किन को क्या फायदे मिलते हैं।
टोनर के फायदे
1. पोर्स होते हैं टाइट
2. मॉइश्चराइजर को लॉक करता है फेस टोनर
3. गंदगी और चिपचिपाहट को मिटाए
4. मुहांसे से बचाए
5. त्वचा को रिफ्रैश करे
6. त्वचा को हाइड्रेट रखे
7. त्वचा के पी.एच. को बैलेंस करती है
8. तेल को सोखे
9. त्वचा को नरम मुलायम बनाए
10. डेड स्किन हटाए
कैसे बनाएं अनार का टोनर
1. अनार का टोनर बनाने के लिए आप आधा कप पानी लें।
2. आधे कप पानी को गर्म करें।
3. पानी जब अच्छे से उबल जाए तो उसमें ग्रीन टी बैग डालें।
4. टी बैग निकाल लें और उसमें 1 चम्मच गुलाब जल एड करें।
5. गुलाब जल के बाद उसमें आधा कटा हुआ अनार का जूस डालें।
6. इसके बाद इसे एक बोतल में डाल कर एक स्प्रे के रूप में इसका इस्तेमाल करें। ।
अनार के गुण
1. अनार में विटामिन-सी पाया जाता है जो त्वचा के लिए काफी लाभदायक होता है।
2. इससे आपकी स्किन लटकती नहीं है और टाइट रहती है।
3. झुर्रियां नहीं पड़ती हैं।
4. त्वचा की सूजन को ठीक करता है।
5. चेहरे की जलन खुजली से मिलती है राहत।
6. दाग-धब्बे भी होते हैे कम।
तो इस तरह आप घर पर ही अपनी स्किन के लिए टोनर तैयार कर सकती हैं। इससे आपका खर्चा भी बहुत कम आएगा और आपके पैसे भी बच जाएंगे।