भारत में कोरोना वैक्सीन पर अंतिम ट्रायल, पीएम मोदी ने लिया जायजा
punjabkesari.in Sunday, Nov 29, 2020 - 11:06 AM (IST)
देश दुनिया के हर एक नागरिक की निगाहें अब कोरोना वैक्सीन पर टिकी हैं। दुनियाभर की कंपनियां इस पर काम कर रही हैं हालांकि वैक्सीन कब आएगी इस पर अभी भी कईं तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं देखा जाए तो कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस बीच भारत में कोरोना वैक्सीन पर किया जा रहा काम अंतिम चरण पर पहुंच गया है। इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद, हैदराबाद औप पुणे की लैब का दौरा किया।
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने दौरे का अंत पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) पहुंचकर किया। जहां उन्होंने वैक्सीन को लेकर की जा रही खोज का जायजा लिया और वैक्सीन पर काम कर रही टीम के साथ बातचीत कर जानकारी हासिल की। बता दें पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में कोविशील्ड वैक्सीन पर काम किया जा रहा है।
पहले किया जाइडस बायोटेक पार्क का दौरा
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'अहमदाबाद में जाइडस बायोटेक पार्क का दौरा किया और जाइडस कैडिला द्वारा विकसित किए जा रहे स्वदेशी डीएनए आधारित वैक्सीन के बारे में अधिक जानकारी हासिल की। मैं इस काम के पीछे लगी टीम के प्रयासों की सराहना करता हूं। इस यात्रा में उनका साथ देने के लिए भारत सरकार सक्रिय रूप से उनके साथ काम कर रही है।'
Visited the Zydus Biotech Park in Ahmedabad to know more about the indigenous DNA based vaccine being developed by Zydus Cadila. I compliment the team behind this effort for their work. Government of India is actively working with them to support them in this journey. pic.twitter.com/ZIZy9NSY3o
— Narendra Modi (@narendramodi) November 28, 2020
दूसरा दौरा हैदराबाद के भारत बायोटेक का किया
अपने दूसरे ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा, 'हैदराबाद में भारत बायोटेक सुविधा में, उनके स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन के बारे में जानकारी दी गई। अब तक के परीक्षणों में वैज्ञानिकों को उनकी प्रगति के लिए बधाई दी। उनकी टीम शीघ्र प्रगति के लिए ICMR के साथ मिलकर काम कर रही है।'
At the Bharat Biotech facility in Hyderabad, was briefed about their indigenous COVID-19 vaccine. Congratulated the scientists for their progress in the trials so far. Their team is closely working with ICMR to facilitate speedy progress. pic.twitter.com/C6kkfKQlbl
— Narendra Modi (@narendramodi) November 28, 2020
तीसरा दौरा सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में किया
तीसरा और आखिरी दौरा पीएम मोदी ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में टीम के साथ अच्छी बातचीत हुई। उन्होंने अपनी प्रगति के बारे में विवरण साझा किया कि वे टीका निर्माण को आगे बढ़ाने के लिए कैसे योजना बनाते हैं। साथ ही उनकी विनिर्माण सुविधा का भी जायजा लिया।'
Had a good interaction with the team at Serum Institute of India. They shared details about their progress so far on how they plan to further ramp up vaccine manufacturing. Also took a look at their manufacturing facility. pic.twitter.com/PvL22uq0nl
— Narendra Modi (@narendramodi) November 28, 2020