पितृ पक्ष में पितरों को लगाएं इमरती का भोग

punjabkesari.in Tuesday, Sep 21, 2021 - 11:50 AM (IST)

श्राद्ध शुरु हो चुके है। इस दौरान लोग अपने पितरों का आशीर्वाद पाने के लिए बाह्मण भोज तैयार करते हैं। भोजन में मीठे का खास महत्व होता है। ऐसे में आज हम आपके लिए इमरती की रेसिी लेकर आए है। ऐसे में आप पितरों को भोग लगाने के लिए इमरती बना सकते हैं। चलिए जानते हैं इसे बनाने की रेसिपी...

सामग्री

धुली उड़द दाल - 2 कप (रातभर पानी में भिगी)
चीनी- 3 कप
पानी- 1/2 कप
फूड कलर- जरूरत अनुसार
इलाइची पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच
घी- जरूरत अनुसार

PunjabKesari

वि​धि

. दाल धोकर उसे मिक्सी में पीस लें।
. अब दाल को फेंटकर इसमें कुछ बूंदे फूड कलर की मिलाएं।
. दाल के पेस्टो कुछ देर अलग रख दें।
. पैन में पानी और चीनी मिलाकर धीमी आंच पर चाशनी बनाएं।
. चाशनी बनने पर इसमें इलायची पाउडर मिलाएं।
. अब दाल के बैटर को नोजल वाले पाइप या एक कपड़े में छेद करके डालें।
. अब घी गर्म करके इमरती की शेप देकर बैटर डालें।
. इसे धीमी आंट पर क्रिस्पी और क्रंची होने तक पकाएं।
. इमरती के घी से निकालकर चाशनी में 3 से 4 मिनट तक डुबोएं।
. अब इसे छानकर सर्विंग प्लेट पर रखकर सर्व करें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Recommended News

Related News

static